BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 अप्रैल, 2006 को 19:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेरठ आग हादसे की जांच के आदेश
आग
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के एक पार्क में चल रहे व्यापार मेले में लगी आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल हैं.

दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार यह आग सोमवार की शाम भारतीय समयानुसार क़रीब छह बजे लगी. देर रात तक आग पर क़ाबू पा लिया गया.

घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

घायलों को मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि विक्टोरिया पार्क में चल रहे व्यापार मेले में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. आग बुझाने के लिए 20 से अधिक दमकलों को बुलाया गया.

मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार को घटनास्थल पर जाएंगे.

देर रात तक राहत कार्य जारी था और सरकारी महकमे के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

बसपा नेता मायावती ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.

मेरठ से बीबीसी संवाददाता नगेंदर शर्मा का कहना है कि स्थानीय जनता में इस दुर्घटना को लेकर काफ़ी गुस्सा और आक्रोश है.

कई लोगों ने राज्य सरकार और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की है.

प्रत्यक्षदर्शी

 शवों को पहचान पाना मुश्किल था इसलिए शवों को लोगों की नज़रों से हटा दिया गया
प्रकाश आर्य, प्रत्यक्षदर्शी

एक प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश आर्य ने एएफ़पी एजेंसी को बताया, "शवों को पहचान पाना मुश्किल था इसलिए उन्हें लोगों की नज़रों से हटा दिया गया."

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के मुताबिक मेरठ में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सेना को भी बुलाया गया है.

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हादसे के समय मेले में करीब दो हज़ार लोग मौजूद थे.

मेले का सोमवार को आख़िरी दिन था और इसी कारण वहाँ भीड़ ज़्यादा थी. मेले में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगी हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कराची में भगदड़, कई मरे
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश की मिल में आग, 50 की मौत
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
मेले में भगदड़, 300 से अधिक मौतें
26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में आग, 40 बारातियों की मौत
11 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>