|
भीषण आग के बाद ग्रीस में इमरजेंसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस के जंगलों में लगी आग के चलते प्रधानमंत्री कोस्टास कैरामानलिस ने देश भर में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इस आग के चलते पिछले दो दिनों में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी की घोषणा करते हुए कहा कि वे लोगों की नाराज़गी से सहमत हैं और मानते हैं कि इतनी जगह आग लग जाना कोई संयोग की बात नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस आग के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने इस घटना को एक ऐसी त्रासदी बताया जिसे बयां करना मुश्किल है. प्रधानमंत्री ने इस हादसे से निपटने के लिए यूरोपीय संघ से मदद की अपील की है. ख़बरें हैं कि ग्रीस के दक्षिण-पश्चिम में पेलोपेनीज़ का इलाक़ा आग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार ग्रीस के अख़बरों में पलोपनीज़ को क्रबिस्तान कहा जा रहा है. आग इतनी तेज़ी से फैली है कि इसमें फँसे लोगों को बच निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. राहतकर्मियों को स्थिति से निपटने में बेहद मुश्किल हो रही है. स्थानीय अधिकारी और लोग मदद के लिए टीवी और रेडियो स्टेशनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. तेज़ी से फैलती आग एक अनुमान के मुताबिक़ 170 जगह आग लगी हुई है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जंगलों में करीब दो महीनों से आग लगी हुई है. ज़ाहीरो प्रांत में स्थिति ख़ासतौर पर ख़राब है. ज़ाहीरो के मेयर ने बताया, "हालात बेहद ख़राब है. जिस तेज़ी से आग फैली है वो हमें हैरत में डाल देती हैं." मौसम अनुमान के मुताबिक वहाँ शनिवार को गर्म हवा चलने की आशंका है जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है. सेना भी राहत कार्य में मदद कर रही है लेकिन संवाददाता का कहना है कि सैनिक शायद इस तरह के काम के लिए प्रशिक्षित नहीं है. ग्रीस में इस बार बेहद गर्मी पड़ी ही और तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐतिहासिक जहाज़ में लगी आग21 मई, 2007 | पहला पन्ना मास्को के अस्पताल में आग, 42 की मौत09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इस्तांबुल हवाईअड्डे पर भीषण आग लगी24 मई, 2006 | पहला पन्ना चीन में बार में आग से 26 मारे गए26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी13 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||