|
मास्को के अस्पताल में आग, 42 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी अधिकारियों का कहना है कि मॉस्को के एक नशा मुक्ति अस्पताल में लगी आग से 42 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 150 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इमारत की दूसरी मंज़िल में आग लगी थी जिसके बाद यह फैल गई और अनेक लोग इसमें फंस गए. अग्निशमन कर्मचारियों इसको बुझाने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. रूसी आपात मंत्रालय के प्रवक्ता एरिना एंद्रियानोवा का कहना था,'' चूंकि यह नशा मुक्ति अस्पताल है इसलिए यह अलग तरह की पाँच मंज़िला इमारत है जिसमें निकलने का केवल एक ही रास्ता है और खिड़कियाँ बंद हैं.'' प्रवक्ता का कहना था कि इमारत में फंसे 214 लोगों को बचा लिया गया है. साथ ही उन्होंने 42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उनका कहना था कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत कैंटीन से हुई थी. हालांकि आग का क्षेत्र ज़्यादा व्यापक नहीं था लेकिन जल्द ही धुएं ने समस्या खड़ी कर दी. इस आग को बुझाने में 20 से अधिक आग बुझानेवाली गाड़ियाँ लगीं और उन्हें इसे काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लगा. बचाव दल के एक अधिकारी ने रूसी समाचार एजेंसी को बताया,'' आग छोटी थी लेकिन धुआँ गहरा था और इसकी वजह से लोगों की सोते में मौत हुई.'' | इससे जुड़ी ख़बरें मॉस्को की आग में 32 छात्रों की मौत 24 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना मॉस्को के एक बाज़ार में धमाका, 10 मरे21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पुतिन घटती जनसंख्या पर चिंतित10 मई, 2006 | पहला पन्ना रूस में बहुमंज़िली इमारत में विस्फोट07 मार्च, 2004 | पहला पन्ना क्योटो पर रूसी फ़ैसला टला29 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||