BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 अगस्त, 2006 को 08:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मॉस्को के एक बाज़ार में धमाका, 10 मरे
रूस धमाका (फ़ाइल फोटो)
रूस की राजधानी मॉस्को के एक बाज़ार में हुए धमाके में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 16 अन्य घायल हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ धमाका मॉस्को के पूर्वी ज़िले में हुआ. स्थानीय समय के मुताबिक़ साढ़े दस बजे हुए इस धमाके के कारण बाज़ार में आग लग गई.

रूस के आपातकालीन मामलों के मंत्रालय के मुताबिक़ धमाके के कारण एक दो मंज़िला इमारत ढह गई. घटनास्थल पर अफ़रा-तफ़री का माहौल है.

अधिकारी अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं असल में क्या हुआ था और हादसे में कितने लोग मारे गए हैं.

जाँच

अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. घटनास्थल पर मेडिकल टीम पहुँच गई है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.

अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती रिपोर्ट में ये कहा गया था कि हो सकता है धमाका गैस सिलिंडर फटने से हुआ हो लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऐसा विस्फोटक के कारण भी हो सकता है.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि धमाके के कारणों की जाँच की जा रही है. जाँच टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है.

लेकिन रूस के आंतरिक मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी तक उन्हें किसी 'आतंकवादी हमले' की आशंका नहीं नज़र आती.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश-पुतिन में सहमति नहीं बनी
15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>