| रूस में बहुमंज़िली इमारत में विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की राजधानी मॉस्को की एक बहुमंज़िली इमारत में एक ज़बरदस्त विस्फोट की ख़बरें हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट से कम से कम पाँच अपार्टमेंट यानी फ़्लैट नष्ट हो गए हैं. उनका कहना है कि कुल बारह मंज़िल की इस इमारत की चौथी मंज़िल में विस्फोट हुआ है. और विस्फोट से फ्लैट की दीवारें तो नष्ट हो गई लेकिन छत नहीं गिरी. अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन समाचार एजेंसियों ने कुछ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि संभव है कि विस्फोट गैस की वजह से हुआ हो. यह घटना रविवार को रूस के समय के अनुसार सुबह चार बजे यानी भारतीय समय के अनुसार सुबह के साढ़े छह बजे हुई है. पुलिस ने इस पूरे इलाक़े को घेर लिया है और वहाँ एम्बुलेंस और अग्निशमन दल के लोग पहुँच गए हैं. कई लोगों के मलबों में फँसे होने की आशंका है और बचाव दल उनकी तलाश कर रहा है. उल्लेखनीय है कि रूस में 14 मार्च को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं और इसकी वजह से वहाँ सुरक्षा इंतज़ाम पहले से ही बहुत कड़े कर दिए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||