|
रूस में पुतिन ने सरकार बर्ख़ास्त की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने देश की सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मिखाइल कैसियानोव को भी हटा दिया है. पुतिन ने इस अप्रत्याशित फ़ैसले की घोषणा रूस के सरकारी टेलीविज़न पर की. उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले का सरकार के पूरे कामकाज से कोई संबंध नहीं है. मगर वे राष्ट्रपति चुनाव के बाद रूसी मतदाताओं को देश के विकास का अपना नज़रिया पेश करना चाहते हैं. रूस में 14 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और उम्मीद की जा रही है कि पुतिन इसमें भारी मत से जीतेंगे. संवाददाताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री कैसियानोव को पुतिन के पहले राष्ट्रपति रहे बोरिस येल्तसिन का क़रीबी माना जाता है. राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी विदाई तय मानी जा रही थी. रूस के उप प्रधानमंत्री विक्टर ख़्रिस्तेको को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बना दिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||