BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2003 को 23:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस के चुनाव पर अमरीका की चिंता
व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी को चुनाव में बहुमत मिला है

रूस में हुए संसदीय चुनाव की निष्पक्षता पर यूरोपीय मानवाधिकार अधिकारियों के बाद अब अमरीका ने भी चिंता जाहिर की है.

रविवार को हुए इन चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों को स्पष्ट बहुमत मिला है.

मगर 'ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर सिक्योरिटी ऐंड कोऑपरेशन इन यूरोप' (ओएससीई) का कहना है कि रूस की सरकार ने संसाधनों और मीडिया पर नियंत्रण का इस्तेमाल चुनाव में किया है.

इसके बाद अमरीका ने भी कहा कि वह भी यूनाइटेड रूस पार्टी की जीत के तरीक़े पर यूरोप की तरह ही चिंतित है.

ओएससीई के रूस में लगभग 400 पर्यवेक्षक थे और उनका कहना है कि करदाताओं के धन और सरकारी टेलिविज़न का इस्तेमाल कुछ पार्टियों को आगे करने के लिए किया गया.

मगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन चुनाव को लोकतंत्र को मज़बूत करने की दिशा में एक और क़दम बताया.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ पुतिन को अब इस बात का भरोसा हो गया है कि मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह चुने जा सकेंगे.

इसके अलावा अगर यूनाइटेड रूस पार्टी और उसके समर्थक दो तिहाई सीटें पा लेते हैं तो वे रूस का संविधान भी बदल सकेंगे और इस तरह पुतिन के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का रास्ता भी साफ़ हो सकता है.

बीबीसी से स्टीफ़न डैलज़िएल का कहना है कि ये नतीजे कम्युनिस्टों के लिए बड़ी पराजय के रूप में देखे जा रहे हैं.

पुतिन चार वर्ष से सत्ता में हैं और इसके बाद भी उनका समर्थन बना हुआ है.

इसके अलावा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाए उनके क़दमों को लेकर मतदाताओं के बीच काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>