|
मास्को में स्विमिंग पूल की छत गिरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की राजधानी मास्को में एक स्विमिंग पूल की शीशे की छत के गिर जाने से 20 लोग मारे गए हैं और 100 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना ठंढ के कारण छत पर बर्फ के जमने के कारण हुई जिसके बोझ से छत गिर पड़ी. पुलिस का कहना है कि ट्रांसवाल पार्क में स्थित इस स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में दुर्घटना के समय वहाँ के पूल और रेस्त्रां में लगभग 600 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बारे में शुरू में ऐसी आशंका व्यक्त की गई कि वहाँ विस्फोट हुआ है मगर रूसी अधिकारियों ने इसे ग़लत बताया है. मास्को में एक सप्ताह पहले छह फ़रवरी को एक अंडरग्राउंड ट्रेन में विस्फोट हुआ था जिसमें 41 लोग मारे गए थे. अधिकारियों ने इस विस्फोट के पीछे चेचेन विद्रोहियों का हाथ बताया था और इसके बाद मास्को में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. दुर्घटना
कुछ चश्मदीद लोगों ने शुरू में बताया था कि दुर्घटना के वक़्त ज़ोर के धमाके की आवाज़ सुनी गई. दुर्घटना के बाद वहाँ मौजूद अधिकतर लोग घबराकर कड़ाके की ठंढ में स्विमिंग ड्रेसों में ही बाहर निकल पड़े. कई लोग भीतर ही दब गए जिनको निकालने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई. मास्को के मेयर यूरी लुझकोव ने कहा है कि मारे जाने वाले लोगों में छह वयस्क और एक बच्चा है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि इस दुर्घटना की जाँच के आदेश दिए जा रहे हैं. ट्रांसवाल मास्को का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स है जहाँ एक बड़े स्वीमिंग पूल के अलावा एक कृत्रिम नदी और गरम पानी के सोते भी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||