|
'जंगलों में आग जानबूझकर लगाई गई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस के प्रधानमंत्री कोस्टास कैरामानलिस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि जंगलों में आग जानबूझकर लगाई गई है. इस आग के चलते अब तक करीब 50 लोग मारे जा चुके हैं. कोस्टास कैरामानलिस ने कहा है कि इतनी जगह आग का लगना कोई इत्तेफ़ाक़ की बात नहीं हो सकती है. इस बीच ख़बरें है कि हेरीटेज साइट या विश्व धरोहरों की सूची में आने वाले ओलंपिया इलाक़े पर भी आग का ख़तरा मंडरा रहा है. एरियोपोलिस इलाक़े में लगी आग के सिलसिले में 65 वर्षीय व्यक्ति पर आगज़नी और हत्या के आरोप लगाए गए हैं. वहाँ आग के कारण छह लोग मारे गए थे. वहीं कवाला शहर में भी दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. ग्रीस के कई हिस्सों में अब भी आग लगी हुई है और आशंका जताई जा रही है कि एथेंस के पास कई गाँवों में लोग फँसे हुए हैं. ग्रीस के प्रधानमंत्री ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है और कहा है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए देश को हर संभव संसाधन जुटाने होंगे. देश के नाम संदेश में उन्होंने कहा, "एक साथ कई जगह आग लग रही है, ये इत्तेफ़ाक़ नहीं हो सकता." अग्निशमन दल का कहना है कि कई नई जगहों पर शनिवार को आग लगी है और नासा के उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि नई जगहों से धुँआ उठ रहा है. आपातकाल टेलीवीज़न पर बोलते हुए लामबेती गाँव से एक महिला ने कहा, "हम यहाँ ज़िंदा ही जल जाएँगे." ज़हारो कस्बा सबसे ज़्यादा प्रभावित है और यहाँ करीब 39 लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों से बेहद दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं. एक जगह चार बच्चे और उनकी माँ ज़िंदा जल गए और पाँचों ने एक दूसरे को पकड़ा हुआ था. ग्रीस के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस घटना का ज़िक्र करते हुए कहा," मैं उस माँ के बारे में सोच रहा हूँ जो अपने बच्चे के आस-पास बाहें डाले मर गई." ग्रीस में इस बार बेहद गर्मी पड़ी ही और तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐतिहासिक जहाज़ में लगी आग21 मई, 2007 | पहला पन्ना मास्को के अस्पताल में आग, 42 की मौत09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इस्तांबुल हवाईअड्डे पर भीषण आग लगी24 मई, 2006 | पहला पन्ना चीन में बार में आग से 26 मारे गए26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी13 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||