|
ख़लीफ़ा व्यवस्था के लिए सम्मेलन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुस्लिम जगत में ख़लीफ़ा की व्यवस्था को फिर से स्थापित करने के उद्देश्य से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक सम्मेलन बुलाया गया है. दुनियाभर से 80 हज़ार मुस्लिम इसमें हिस्सा लेने के लिए जमा हुए हैं. ख़लीफ़ा व्यवस्था 1924 तक कायम थी. सम्मेलन को आयोजित करने वाले इस्लामिक गुट हिज़्ब उत- तहरीर ने दावा किया है कि पूरी दुनिया से आए मुस्लिमों का ये अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा है. हिज़्ब उत- तहरीर के मुताबिक़ ख़लीफ़ा की व्यवस्था सरकार या शासन चलाने की एक आदर्श व्यवस्था है, और यह मानव के बनाए गए क़ानूनों के बजाय क़ुरान में बताये गये नियमों पर यकीन रखता है. प्रतिबंध
हिज़्ब उत- तहरीर गुट मध्यपूर्व तथा पूर्वी यूरोप के कई देशों में प्रतिबंधित है और इसके कई बड़े वक्ताओं को इंडोनेशिया आने की इजाज़त नहीं दी गई है. इस इस्लामिक गुट का कहना है कि वह अहिंसक तरीके से ख़लीफ़ा की व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. जबकि जानकारों का मानना है कि यह एक कट्टर जेहादी गुट है. जकार्ता में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन में भाग लेने आए लगभग एक लाख लोगों से जकार्ता का स्टेडियम ख़चाखच भरा हुआ था. और इसमें आश्चर्यजनक तरीके से सबसे ज़्यादा भागीदारी महिलाओं की थी. संवाददाता के मुताबिक़ सम्मेलन में जमा लोगों के मुक़ाबले वक्ताओं की कमी थी. आमंत्रित किए गए कई वक्ता विभिन्न कारणों से नहीं पहुँचे. इंडोनेशिया के मौलवी अबू बासिर को सुरक्षा कारणों से सम्मेलन में आने से रोक दिया गया था जबकि तीन बड़े राष्ट्रीय नेता भी सम्मेलन में नहीं पहुंचे. हिज़्ब उत- तहरीर के प्रवक्ता ने कहा कि वह इन समस्याओं से निराश हैं और इंडोनेशियाई अधिकारियों ने वक्ताओं पर प्रतिबंध के कारणों को स्पष्ट भी नहीं किया है. हिज़्ब उत- तहरीर या लिबरेशन पार्टी की स्थापना यरुशलम में 1950 में हुई थी. इसे ताकिउद्दीन नभानी नाक के एक फ़लस्तीनी धार्मिक विद्वान ने स्थापित किया था. इस गुट की गतिविधियां मध्यपूर्व के देशों में हैं और मध्य एशिया में यह गुट काफी सक्रिय है जहां इसके कई कार्यकर्ता जेलों में बंद हैं. पश्चिमी देशों में भी इसकी उपस्थिति है. लंदन इसका मुख्य केंद्र माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इस्लामी मूल्यों के प्रवेश पर सचेत रहें'27 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'मुसलमानों में चरमपंथ का समर्थन घटा'25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मलेशिया में धर्मांतरण पर अपील खारिज30 मई, 2007 | पहला पन्ना पश्चिम-इस्लाम तनाव में आशा की किरण20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में ईसाई-मुस्लिम सम्मेलन22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मौलवी के ख़ुत्बा देने पर पाबंदी27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना एक धार्मिक शिक्षक हैं अबू बकर14 जून, 2006 | पहला पन्ना यहूदी जनसंहार पर ईरानी सम्मेलन16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||