BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 मई, 2007 को 11:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलेशिया में धर्मांतरण पर अपील खारिज
मुस्लिम महिला
मलेशिया में अधिकांश मुसलमान किसी के भी इस्लाम छोड़ने का विरोध करते हैं
मलेशिया की शीर्ष नागरिक अदालत ने इस्लाम छोड़कर ईसाई बनी महिला की उस अपील को ख़ारिज़ कर दिया जिसमें उसके धर्मांतरण को क़ानूनी मान्यता देने की माँग की गई थी.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सिर्फ़ इस्लामिक अदालत ही लीना जॉय को इस तरह का पहचान पत्र रखने की इजाजत दे सकती है जिसमें उनकी पहचान मुसलमान के रूप में न हो.

पिछले छह साल से लीना ईसाई के रूप में मान्यता पाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.

लीना का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका पहला नाम अज़लिना जलानी था लेकिन 1998 में धर्मांतरण कर वह ईसाई बन गईं और अपना नाम भी बदल लिया.

शरीयत

मलेशिया की शरिया अदालत ने उनके धर्मांतरण को मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

अब शीर्ष नागरिक अदालत ने भी साफ़ किया है कि उसे शरीयत के फ़ैसले को बदलने का अधिकार नहीं है.

हालाँकि शीर्ष अदालत का फ़ैसला एकमत से नहीं हुआ और तीन जजों की पीठ के दो मुस्लिम जज इस फ़ैसले से सहमत थे, जबकि गैर मुस्लिम जज ने इस पर असहमति जताई.

मलेशिया में मुसलमान बहुसंख्यक हैं.

अदालत के बाहर बड़ी संख्या में मुसलमान फ़ैसले का इंतजार कर रहे थे. फ़ैसला आते ही भीड़ ने 'अल्लाह हो अकबर' के नारे लगाए.

दूसरी ओर, गैर मुस्लिम इस निर्णय को धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन मान रहे हैं. मलेशिया के संविधान में नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमले का शक जेमा इस्लामिया पर
09 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
अनवर इब्राहिम रिहा किए गए
02 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना
मुसलमानों को ठेस पर पोप को 'खेद'
16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>