|
'मस्जिद हमले का षड़यंत्रकारी मारा गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में मौज़ूद अमरीकी सेनाओं का कहना है कि उन्होंने एक महत्वपूर्ण शिया मस्जिद पर हुए हमलों के मुख्य षड़यंत्रकारी को मार दिया है. सेना के अनुसार हैथम अल-बद्री नाम अल-क़ायदा के नेता थे. इन हमलों के बाद इराक़ में जातीय संघर्ष बहुत बढ़ गए थे. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2006 और 2007 में समारा की अल-अस्करी मस्जिद पर हुए हमलों के पीछे हैथम अल-ब्रदी का हाथ था. इन हमलों में मस्जिद की गुंबद और मीनारें नष्ट हो गए थे. अमरीका का कहना है कि अल-बद्री सलाहुद्दीन प्रांत में अल-क़ायदा के नेता थे. अमरीकी अधिकारियों के अनुसार समारा के पूर्व में की गई अमरीकी कार्रवाई में अल-बद्री मारे गए. अमरीका ने इराक़ की राजधानी बगदाद के पूर्वी हिस्से में मोर्टार के हमले में लगभग 11 लोगों की मौत के बाद यह दावा किया. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार अल-बद्री एक हवाई हमले में मारे गए. हमला यह मस्जिद इराक़ में मौज़ूद शिया इबादतगाहों में बहुत ही महत्वपूर्ण है. मस्जिद पर हुए हमलों की वजह से जातीय संघर्ष भड़क गए थे जिसमें हज़ारों लोगों की जान गई. वर्ष 2007 में हुए एक दूसरे हमले में मस्जिद की मीनारें भी नष्ट हो गई थीं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ी सरकार ने अल-बद्री को फरवरी, 2006 में मस्जिद पर हुए हमले के लिए दोषी ठहराया था. इस बीच रविवार को पूर्वी बगदाद में हुए मोर्टार हमले में क़रीब 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब सुबह-सुबह लोग पेट्रोल स्टेशन पर ईंधन लेने के लिए आए हुए थे. ईंधन की कमी की वजह से इराक़ी अक्सर ईंधन लेने के लिए पेट्रोल स्टेशन पर इकट्ठा होते हैं और हमले का शिकार होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में बम हमले, 105 की मौत07 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मलिकी ने की मलावरों की आलोचना 08 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हमले, 85 लोगों की मौत16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने इराक़ प्रस्ताव को नकारा18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थियों को सहायता की गुहार26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'भ्रष्टाचार से पुनर्निर्माण का काम प्रभावित'30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सुन्नियों ने सरकार से समर्थन वापस लिया01 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||