|
फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री से बात हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल की विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी ने पहली बार नए फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात की है. इसराइल ने उम्मीद जताई है कि नई फ़लस्तीनी सरकार के गठन से दोनों पक्षों को संबंध सुधारने का अच्छा मौक़ा मिलेगा. सलाम फ़य्याद के कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं की बैठक में महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच इसराइली और अरब अधिकारियों ने कहा है कि अरब लीग का एक प्रतिनिधिमंडल पहली बार इसराइल जाएगा. इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट की एक प्रवक्ता ने कहा है,"नई फ़लस्तीनी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों में आपनी आस्था जताते हुए इसराइल की मान्यता और आतंकवाद से अलग होने की बात स्वीकार की है." रविवार को इसराइल ने 250 फ़लस्तीनी बंदियों को रिहा करने की घोषणा की थी. कूटनीति यरुशलम से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कूटनीतिक प्रयास इसराइल और नए फ़लस्तीनी मंत्रिमंडल के बीच सुधरते संबंधों को दर्शाते हैं. अमरीका और इसराइल ने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति को अपना पूरा समर्थन दे रखा है. महमूद अब्बास को अरब देशों का भी समर्थन मिला हुआ है. अरब देशों की तरफ़ से एक प्रतिनिधिमंडल अरब क्षेत्र में शांति योजना के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए इसराइल जा रहा है. इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क रेगेव ने कहा,"पहली बार अरब देश के प्रतिनिधि इसराइल आ रहा है. अरब लीग शुरुआत से ही इसराइल का विरोधी रहा है. पहली बार हम अरब लीग का झंडा फहराएंगे." पिछले महीने ग़ज़ा पट्टी पर हमास गुट ने कब्ज़ा कर लिया था जिसके बाद ये फ़लस्तीनी इलाक़ा दो अलग-अलग नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बँट गया था. हाल ही में फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास के नेतृत्व वाली चुनी हुई सरकार को हटाकर सलेम फ़य्याद को प्रधानमंत्री बनाते हुए एक आपातकालीन मंत्रिमंडल का गठन किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना शांति योजना में जान फूँकने की कोशिश28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इसराइल और फ़लस्तीनियों में संघर्ष22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल का फ़लस्तीनी प्रशासन से संपर्क20 जून, 2007 | पहला पन्ना छह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक मारे गए24 जून, 2007 | पहला पन्ना इसराइल फ़तह के बंदियों को रिहा करेगा25 जून, 2007 | पहला पन्ना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मध्यपूर्व के नेता 25 जून, 2007 | पहला पन्ना 'इसराइली सैनिक' का टेप जारी 25 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||