|
'इसराइली सैनिक' का टेप जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक साल पहले अगवा किए गए इसराइली सैनिक गिलाद शालित के अपहरणकर्ताओं ने एक टेप प्रसारित किया है जिसमें उनके मुताबिक शालित का ऑडियो संदेश है. माना जा रहा है कि टेप में आवाज़ गिलाद शालित की है और वो कह रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और उन्हें चिकित्सीय मदद की ज़रूरत है. अपहरण होने के बाद से ये पहला ऐसा टेप है. टेप हमास की सशस्त्र इकाई की वेबसाइट पर प्रसारित हुआ है. पिछले वर्ष ग़ज़ा सीमा के पास तीन चरमपंथी गुटों ने छापा मार कर गिलाद शालित को पकड़ लिया था. इसके अलावा हमास के टीवी स्टेशन ने भी वीडियो फ़ुटेज जारी किया है. माना जा रहा है कि इसमें 25 जून 2006 को इसराइली सैनिक का अपहरण होते और इसराइली वर्दी पहने दो लोगों को उन्हें घसीटते हुए दिखाया गया है. 'चिकित्सिय मदद चाहिए'
टेप में जिस व्यक्ति को गिलाद शालित बताया जा रहा है, वो हिब्रू में बात कर रहा है. संदेश में कहा गया है, "मैं एक साल से जेल में हूँ. मेरी हालत ख़राब हो रही है. मुझे अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की ज़रूरत है. मुझे खेद है कि इसराइली सरकार कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उसे अपहरणकर्ताओं की माँग मान लेनी चाहिए ताकि मैं रिहा हो सकूँ". इसराइली मीडिया के मुताबिक गिलाद शालित के पिता का कहना है कि टेप सही लगता है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. अपहृत सैनिक के पिता ने रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री की ये कहते हुए निंदा की थी कि वो उनके बेटे को रिहा करवाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं. इसराइली मानवाधिकार संगठन ने इसराइली सैनिक के अपहरणकर्ताओं पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. लेकिन हमास के संगठन 'पॉपुलर रिज़िस्टेन्स कमेटीस' के अबू मुजाहिद ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि गिलाद शालित युद्ध बंदी है और उन्हें एक ऐसे टैंक से पकड़ा गया था जिसका इस्तेमाल फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसराइली सैनिक के साथ इस्लामिक का़नून के तहत बर्ताव किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कूटनीति को एक मौक़ा देने की अपील27 जून, 2006 | पहला पन्ना क़ैदियों की रिहाई से ओल्मर्ट का इनकार26 जून, 2006 | पहला पन्ना 'शर्त पूरी नहीं होती तो सैनिक बंदी रहेगा'27 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||