|
एलन जॉन्स्टन की रिहाई का स्वागत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी के ग़ज़ा स्थित संवाददाता एलन जॉन्स्टन की रिहाई का विश्व भर में कई देशों की सरकारों ने स्वागत किया है. उनका लगभग चार महीने पहले ग़ज़ा में घर लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने एलन जॉन्स्टन की रिहाई का स्वागत किया है और इसमें हमास की ‘अहम’ भूमिका की बात भी मानी है. गॉर्डन ब्राउन ने कहा, “एलन जॉन्स्टन एक निर्भीक पत्रकार हैं, बस उनकी आवाज़ दबा दी गई थी पर अब वो आज़ाद हैं. मैं उन सब लोगों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने कूटनीतिक और अन्य तरीकों से रिहाई में मदद की.” लेकिन गॉर्डन ब्राउन के प्रवक्ता ने साथ ही कहा है कि हमास के प्रति ब्रिटेन की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. उधर फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता की ओर से आए बयान में एलन जॉन्स्टन की रिहाई पर बधाई दी गई है. वहीं हमास के प्रवक्ता ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि ग़ज़ा पर हमास के नियंत्रण के बाद से गुट जॉन्स्टन की रिहाई के लिए बल प्रयोग की धमकी का इस्तेमाल कर पाया. हमास के नेता इस्माइल हानिया ने इस मौके पर कहा, "मैं सभी फ़लस्तीनी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने इसे राष्ट्रीय और फ़लस्तीनी क्षेत्रों में स्थायित्व की बात से जोड़ा. इसके अलावा आंतरिक मामलों के मंत्रालय और अल क़ासम ब्रिगेड का भी धन्यवाद करूँगा. साथ ही जैश अल-इस्लाम के उन लोगों का जिन्होंने अंतिम समय में समझदारी दिखाई. " इस्माइल हानिया ने उम्मीद जताई कि अपहृत इसराइली सैनिक गिलाद शालित की रिहाई को लेकर भी कोई सम्मानजनक समझौता हो पाएगा. वहीं एलन जॉन्स्टन के परिवारवालों ने भी उनके रिहा होने पर खुशी ज़ाहिर की है. एलन के पिता ग्राहम जॉन्स्टन का कहना था, “मैं बता नहीं सकता, ये बड़ा सुखद दिन है. हमें बीबीसी की ओर से फ़ोन आया था और हम बेहद खुश हैं.” |
इससे जुड़ी ख़बरें सबको है एलन की रिहाई का इंतज़ार20 जून, 2007 | पहला पन्ना जॉन्सटन मामले में अहम गिरफ्तारी02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'जॉन्सटन विस्फोटक बैल्ट पहने दिखे'24 जून, 2007 | पहला पन्ना फ़लीस्तीनी गुट जॉन्सटन पर 'एक मत' 02 जून, 2007 | पहला पन्ना अपहृत बीबीसी पत्रकार का वीडियो जारी01 जून, 2007 | पहला पन्ना एलन के 'अपहर्ताओं' ने माँगें सामने रखीं09 मई, 2007 | पहला पन्ना 'पत्रकारों पर बढ़ रहे हैं हमले'03 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||