|
'जॉन्सटन विस्फोटक बैल्ट पहने दिखे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी गुट हमास के नेता इस्माईल हानिया का कहना है कि बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन के अपहरणकर्ताओं ने उनका एक वीडियो तैयार किया है जिसमें वो विस्फोटकों से भरी एक बैल्ट पहने हैं. इस्माईल हानिया का कहना था,'' पहले एलन जॉन्सटन को नारंगी रंग के कपड़ों में दिखाया जाता रहा है. आज उन्होंने उन्हें विस्फोटक बैल्ड पहने दिखाया है.'' ये वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक नहीं की गई है. बीबीसी का कहना है कि उसे इसकी जानकारी मिली है और वह इसकी जाँच कर रहा है. ग़ौरतलब है कि हमास ने एलन जॉन्सटन को रिहा करने के लिए सोमवार तक की सीमा निर्धारित कर रखी है. हानिया का कहना था,'' हमें ब्रितानी पत्रकार का अपहरण स्वीकार नहीं है. एलन जॉन्सटन को रिहा किया जाना चाहिए.'' अपहरण एलन जॉन्सटन का 12 मार्च को आर्मी ऑफ़ इस्लाम नामक संगठन ने गज़ा में तब अपहरण कर लिया गया था जब वे घर लौट रहे थे. 45 वर्षीय एलन जॉन्सटन ने 1991 में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए काम करना शुरू किया था. सोलह साल के कैरियर में से आठ साल वो संवाददाता के रूप में काम करते रहे हैं. उन्होंने उज़बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में भी रिपोर्टिंग की है. वो पिछले क़रीब तीन साल से ग़ज़ा से रिपोर्टिंग कर रहे थे और वहीं रह रहे थे. ग़ज़ा में हिंसक हालात में वह अकेले ऐसे पश्चिमी पत्रकार हैं जो स्थाई रूप से वहाँ रह रहे थे. एलन जॉन्सटन को रिहा किए जाने के लिए अनेक देशों में रैलियाँ भी हुई हैं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी उनकी रिहाई की अपील की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सबको है एलन की रिहाई का इंतज़ार20 जून, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन की रिहाई के लिए अल्टीमेटम18 जून, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन का वीडियो देखिए01 जून, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन की रिहाई के लिए वेबसाइट22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'लापता बीबीसी संवाददाता जीवित हैं'20 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन के बारे में कोई जानकारी नहीं 16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन की हत्या के दावे पर चिंता15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||