BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 अप्रैल, 2007 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉन्स्टन की रिहाई के लिए वेबसाइट
जॉन्स्टन
एलन जॉन्सटन को पिछले एक महीने से बंधन बना कर रखा गया है
ग़ज़ा के दो फ़लस्तीनियों ने लापता बीबीसी संवाददाता एलेन जॉन्स्टन की रिहाई की मांग करते हुए एक वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट का नाम है फ़्री-एलेन डॉट कॉम (free-alan.com).

इस वेबसाइट पर एलेन जॉन्स्टन का परिचय दिया गया है और फिर उनकी रिहाई की मांग करने वाले संदेश लिखे गए हैं. संदेश अंग्रेज़ी और अरबी में हैं.

पिछले महीने की 12 तारीख़ को एलेन जॉन्स्टन अपने ग़ज़ा स्थिति कार्यालय के बाहर से लापता हो गए थे. 44 वर्षीय जॉन्स्टन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पिछले रविवार को एक अनजान से फ़लस्तीनी गुट ने जॉन्स्टन की हत्या का दावा किया था. लेकिन अभी तक स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने भी इस बात पर ज़ोर दिया है कि एलेन जॉन्स्टन अभी जीवित हैं. एथेंस की यात्रा पर गए महमूद अब्बास ने कहा, "मैं कह रहा हूँ कि एलेन जॉन्स्टन जीवित हैं. हम उनकी रिहाई के लिए कोशिश कर रहे हैं."

प्रयास

शुक्रवार को मीडिया पर नज़र रखने वाले संगठन रिपोर्टर विदाउट बॉर्डर्स ने महमूद अब्बास से अपील की थी कि वे जॉन्स्टन की रिहाई के लिए और ज़्यादा प्रयास करें.

पहले महमूद अब्बास ये कह चुके हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि किसने एलेन जॉन्स्टन को अगवा कर रखा है. लेकिन अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया है कि क्या अपहर्ताओं के साथ फ़लस्तीनी प्रशासन का संपर्क हुआ है या नहीं.

एलेन जॉन्स्टन के समर्थन में ब्रिटेन के अलावा फ़लस्तीनी इलाक़ों और मध्य पूर्व के कई देशों में प्रदर्शन हुए हैं. लेकिन अभी तक जॉन्स्टन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

जॉन्स्टन की रिहाई के लिए शुरू की गई नई वेबसाइट पर लिखे एक संदेश में कहा गया है- एलेन आप ये जान लीजिए कि जिसने भी आपका अपहरण किया है वे फ़लस्तीनी जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

एलेन जॉन्स्टन एकमात्र पश्चिमी पत्रकार हैं, जो ग़ज़ा से लगातार काम कर रहे थे. हालाँकि ग़ज़ा में उनका कार्यकाल मार्च में ख़त्म हो रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
जोन्सटन की रिहाई के लिए याचिका
13 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
'कृपया मेरे बेटे को रिहा कर दें'
12 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
गज़ा से बीबीसी संवाददाता लापता
12 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>