|
गज़ा से बीबीसी संवाददाता लापता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा पट्टी में बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन लापता हो गए हैं. बीबीसी ने कहा है कि वह अपने संवाददाता की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. संस्था ने कहा है कि उसका एलन जॉन्सटन से कोई संपर्क नहीं हो पाया है लेकिन उन फ़लस्तीनी रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है जिसमें कहा गया है कि जॉन्सटन का अपहरण कर लिया गया है. जॉन्सटन ऑफ़िस से घर जाने के लिए निकले थे लेकिन थोड़ी ही दूर उनकी कार खड़ी हुई मिली है. जॉन्सटन पिछले तीन सालों से गज़ा में बीबीसी के संवाददाता के रुप में काम कर रहे हैं और इस समय वे पश्चिमी देश से वहाँ जाकर काम कर रहे अकेले पत्रकार थे. बीबीसी ने अपने एक वक्तव्य में कहा है, "हमारा उनसे संपर्क नहीं हो सका है और हम उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं." "हम उनके बारे में अधिकतम जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं." घटना के बारे में जो भी जानकारी मिल रही है, वह आधी-अधूरी सी है. फ़लस्तीनी पुलिस का कहना है कि जहाँ जॉन्सटन की कार मिली है वहाँ आसपास चार हथियारबंद लोगों को देखा गया था. फ़लस्तीनी गृहमंत्री सईद सय्याम ने इस घटना को 'आपराधिक' बताया है. फ़लस्तीनी सुरक्षाबलों ने जाँच नाके स्थापित किए हैं और संवाददाता की तलाश कर रहे हैं. बीबीसी ने एलन जॉन्सटन को बहुत अनुभवी और अच्छा पत्रकार बताया है. हाल ही में गज़ा में कई पत्रकारों और विदेशी सामाजिक कार्यकर्ताओं का अपहरण किया गया है लेकिन सभी को बिना किसी नुक़सान के छोड़ दिया गया है. अपहरण के पीछे अक्सर स्थानीय माँगें रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष विराम के बावजूद ग़ज़ा में झड़पें 03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हमास गज़ा में युद्धविराम पर सहमत29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में अपहरण साज़िश की जाँच01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी ओलंपिक समिति के प्रमुख अगवा15 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||