BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अप्रैल, 2007 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एलन जॉनस्टन के समर्थन में रैलियाँ
एलन जॉनस्टन
एलन जॉनस्टन के समर्थन में ग़ज़ा में रैली आयोजित की गई
ग़ज़ा से लापता हुए बीबीसी के पत्रकार एलन जॉनस्टन की रिहाई की माँग के लिए फ़लस्तीनी मीडिया कर्मियों ने ग़ज़ा और पश्चिमी तट में प्रदर्शन किए हैं.

एलन जॉनस्टन को आख़िरी बार 12 मार्च को ग़ज़ा में देखा गया था और माना जा रहा है कि उन्हें अगवा किया गया है. किसी ने उन्हें पकड़ने की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

अगर एलन जॉनस्टन को अगवा किया गया है तो ग़ज़ा में किसी भी पत्रकार को अपहरण में रखने की ये सबसे लंबी अवधि होगी.

गज़ा से काम करने वाले एलन जॉनस्टन अकेले अंतरराष्ट्रीय पत्रकार हैं.

शनिवार को एलन जॉनस्टन के समर्थन में रमल्ला, ग़ज़ा, जेनिन और
नेबुलस में रैलियाँ हुईं. इसमें जॉनस्टन को रिहा किए जाने और फ़लस्तीनी
अधिकारियों को इस दिशा में और क़दम उठाने का आग्रह किया जा रहा है.

शुक्रवार को ग़ज़ा में बच्चों ने लापता बीबीसी पत्रकार के समर्थन में रैली निकाली थी.

यरुशल्म में बीबीसी के माइक सार्जेंट ने कहा कि ग़ज़ा और पश्चिमी तट में इस मुद्दे पर नाराज़गी बढ़ती जा रही है.

कई फ़लस्तीनियों का कहना है कि इस तरह एलन जॉनस्टन के गायब होने से उनका पक्ष लोगों तक पहुँचाने का काम और मुश्किल हो गया है.

गुरुवार को एक ब्रितानी कूटनयिक ने एलन जॉनस्टन के बारे में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इसमाइल हानिया से मुलाकात की थी.

ब्रितानी सरकार की ओर से इसमाइल हानिया के साथ ये पहली मुलाकात थी. ब्रितानी सरकार ने आमतौर पर हमास का बहिष्कार किया हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ज़ा में हिंसा, तीन की मौत
24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
गज़ा से बीबीसी संवाददाता लापता
12 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>