|
एलन जॉनस्टन के समर्थन में रैलियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा से लापता हुए बीबीसी के पत्रकार एलन जॉनस्टन की रिहाई की माँग के लिए फ़लस्तीनी मीडिया कर्मियों ने ग़ज़ा और पश्चिमी तट में प्रदर्शन किए हैं. एलन जॉनस्टन को आख़िरी बार 12 मार्च को ग़ज़ा में देखा गया था और माना जा रहा है कि उन्हें अगवा किया गया है. किसी ने उन्हें पकड़ने की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. अगर एलन जॉनस्टन को अगवा किया गया है तो ग़ज़ा में किसी भी पत्रकार को अपहरण में रखने की ये सबसे लंबी अवधि होगी. गज़ा से काम करने वाले एलन जॉनस्टन अकेले अंतरराष्ट्रीय पत्रकार हैं. शनिवार को एलन जॉनस्टन के समर्थन में रमल्ला, ग़ज़ा, जेनिन और शुक्रवार को ग़ज़ा में बच्चों ने लापता बीबीसी पत्रकार के समर्थन में रैली निकाली थी. यरुशल्म में बीबीसी के माइक सार्जेंट ने कहा कि ग़ज़ा और पश्चिमी तट में इस मुद्दे पर नाराज़गी बढ़ती जा रही है. कई फ़लस्तीनियों का कहना है कि इस तरह एलन जॉनस्टन के गायब होने से उनका पक्ष लोगों तक पहुँचाने का काम और मुश्किल हो गया है. गुरुवार को एक ब्रितानी कूटनयिक ने एलन जॉनस्टन के बारे में फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इसमाइल हानिया से मुलाकात की थी. ब्रितानी सरकार की ओर से इसमाइल हानिया के साथ ये पहली मुलाकात थी. ब्रितानी सरकार ने आमतौर पर हमास का बहिष्कार किया हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में हिंसा, तीन की मौत24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना गज़ा से बीबीसी संवाददाता लापता12 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ओल्मर्ट, अब्बास के बीच औपचारिक बैठक23 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||