|
जॉन्सटन मामले में अहम गिरफ्तारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन को अगवा करने का दावा करने वाले चरमपंथी संगठन के एक प्रवक्ता को हमास के अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया है. इस बारे में हमास के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि चरमपंथी संगठन के प्रवक्ता को गिरफ्तार करने से पहले दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इसके बाद हमास के लोगों ने इस प्रवक्ता पर नियंत्रण पा लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ग़ौरतलब है कि मध्यपूर्व देशों के बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्सटन को पिछले महीनों गज़ा में उनके कार्यालय के बाहर से अपहरण हो गया था. जॉन्सटन को अगवा हुए अबतक 112 दिन हो चुके हैं. इस बीच पिछले दिनों उन्हें अगवा करने वाले संगठन की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें जॉन्सटन को एक आत्मघाती बेल्ट पहने दिखाया गया था. अपहरण एलन जॉन्सटन का 12 मार्च को आर्मी ऑफ़ इस्लाम नामक संगठन ने गज़ा में तब अपहरण कर लिया गया था जब वे घर लौट रहे थे. 45 वर्षीय एलन जॉन्सटन ने 1991 में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए काम करना शुरू किया था. सोलह साल के कैरियर में से आठ साल वो संवाददाता के रूप में काम करते रहे हैं. उन्होंने उज़बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में भी रिपोर्टिंग की है. वो पिछले क़रीब तीन साल से ग़ज़ा से रिपोर्टिंग कर रहे थे और वहीं रह रहे थे. ग़ज़ा में हिंसक हालात में वह अकेले ऐसे पश्चिमी पत्रकार हैं जो स्थाई रूप से वहाँ रह रहे थे. एलन जॉन्सटन को रिहा किए जाने के लिए अनेक देशों में रैलियाँ भी हुई हैं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी उनकी रिहाई की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जॉन्सटन विस्फोटक बैल्ट पहने दिखे'24 जून, 2007 | पहला पन्ना फ़लीस्तीनी गुट जॉन्सटन पर 'एक मत' 02 जून, 2007 | पहला पन्ना अपहृत बीबीसी पत्रकार का वीडियो जारी01 जून, 2007 | पहला पन्ना एलन के 'अपहर्ताओं' ने माँगें सामने रखीं09 मई, 2007 | पहला पन्ना 'पत्रकारों पर बढ़ रहे हैं हमले'03 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||