|
जॉन्स्टन की रिहाई का वीडियो देखिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी के ग़ज़ा स्थित संवाददाता एलन जॉन्स्टन को अपहरणकर्ताओं ने रिहा कर दिया है. उनका लगभग चार महीने पहले ग़ज़ा में घर लौटते वक्त अपहरण कर लिया गया था. उन्हें हमास के अधिकारियों को सौंपा गया. आर्मी ऑफ़ इस्लाम ने 12 मार्च को उनका अपहरण कर लिया था. ग़ज़ा में हिंसक हालात में वो अकेले ऐसे पश्चिमी पत्रकार हैं जो स्थाई रूप से वहाँ रह रहे थे. एलन जॉन्स्टन को रिहा किए जाने के लिए अनेक देशों में रैलियाँ हुईं. साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी उनकी रिहाई की अपील की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी संवाददाता एलन जॉन्स्टन रिहा04 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जॉन्सटन मामले में अहम गिरफ्तारी02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना एलन के 'अपहर्ताओं' ने माँगें सामने रखीं09 मई, 2007 | पहला पन्ना 'पत्रकारों पर बढ़ रहे हैं हमले'03 मई, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन की रिहाई के लिए वेबसाइट22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'लापता बीबीसी संवाददाता जीवित हैं'20 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||