|
संदिग्ध लोगों का संबंध स्वास्थ्य सेवा से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन और ग्लासगो में बम धमाकों की साज़िश रचने के मामले में अब तक जिन आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है या जिनसे पूछताछ की गई है, उन सबका संबंध राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से है. इन आठ लोगों में से सात या तो डॉक्टर हैं या मेडिकल स्टूडेंट जबकि एक व्यक्ति पहले एक प्रयोगशाला में असिस्टेंट रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने इस सिलसिले में जिस व्यक्ति से पूछताछ की है वे एक भारतीय डॉक्टर हैं जिनका नाम मोहम्मद हनीफ़ बताया गया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड ने कहा कि ब्रितानी अधिकारियों के अनुरोध पर डॉक्टर हनीफ़ से पूछताछ की जा रही है. डॉक्टर हनीफ़ को उस समय हिरासत में लिया गया जब वे भारत जाने वाले एक विमान पर एकतरफ़ा टिकट के साथ सवार हो रहे थे, ऑस्ट्रेलिया में ही एक अन्य डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट अस्पताल की भी तलाशी ली जा रही है जहाँ डॉक्टर हनीफ़ रजिस्ट्रार के रूप में काम करते रहे हैं. डॉक्टर हनीफ़ ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में रहे थे. ब्रिटेन में गिरफ़्तार किए गए दंपत्ति डॉक्टर मोहम्मद अशा और उनकी पत्नी मरवाह अशा दोनों एनएचएस के लिए काम करते रहे हैं. इसी तरह ग्लासगो हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार किए गए डॉक्टर बिलाल अब्दुल्ला इराक़ी हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लंदन लाया गया हैं. डॉक्टर अब्दुल्ला वर्ष 2004 में बग़दाद से अपनी पढ़ाई पूरी करके पिछले ही वर्ष ब्रिटेन आए थे. ब्रितानी गृह मंत्री जैकी स्मिथ ने कहा है कि धमाके की साज़िश रचने वालों को पकड़ने के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 19 स्थानों पर छापे मारे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमलों के सिलसिले में दो और पकड़े गए02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा स्तर 'गंभीर', हमलों की आशंका01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना हमले की ख़बरें पहले पन्नों पर01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना हमले के आत्मघाती होने के संकेत01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के आगे नहीं झुकेंगे'01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना बहुत बड़ा ख़तरा टलाः लंदन पुलिस29 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||