BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जुलाई, 2007 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलों के सिलसिले में दो और पकड़े गए
ग्लासगो हवाईअड्डा
कुछ लोगों ने ग्लासगो हवाईअड्डे में आग लगा वाहन जबरन घुसाने की कोशिश की थी
ब्रिटेन में पुलिस का कहना है कि लंदन और ग्लासगो में हुए विफल कार बम हमलों के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.कुल मिलाकर अब सात लोगों को पकड़ा जा चुका है.

सप्ताहांत में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एक व्यक्ति अभी भी फ़रार है.

पुलिस का कहना है कि पहले जिन पाँच लोगों को पकड़ा गया था उनसे में कोई भी ब्रितानी मूल का नहीं है. बीबीसी की जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि गिरफ़्तार किए गए लोग मध्यपूर्व मूल के हैं.

आने वाले दिनों में हमले की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

जाँच

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुक्रवार को कार बम से हमला करने की दो बार कोशिश हुई लेकिन ये प्रयास विफल रहे.

शुक्रवार को तड़के पुलिस ने लंदन के केंद्रीय इलाके हेयमार्किट में एक नाइटक्लब के बाहर से कार बम बरामद किया था. फिर शाम को शहर के पार्क लेन इलाके से भी एक बम मिला था.

इसके बाद शनिवार को दो लोगों ने आग लगा वाहन ब्रिटेन के ग्लासगो हवाईअड्डे में जबरन घुसाने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक जिस गाड़ी को ज़बरदस्ती ग्लास्गो हवाईअड्डे में घुसाने का प्रयास किया गया था उस गाड़ी में तीन गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे और ऐसी कोशिश करने वाले संदिग्ध हमलावरों में से एक ने संदिग्ध विस्फोटक यंत्र पहन रखा था.

हमले में शामिल एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ब्रिटेन में सतर्कता को बढ़ाकर 'क्रिटिकल' के स्तर तक पहुँचा दिया गया है. 2006 में लागू की गई नई व्यस्था के तहत सतर्कता के पाँच स्तरों में से ये सबसे ऊँचा स्तर है.

ब्रिटेन की गृह मंत्री जैकी स्मिथ ने कहा है कि देश में हुए विफल बम हमलों की जाँच का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

हालांकि उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया कि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग ने आगाह किया था कि ग्लासगो को निशाना बनाया जा सकता है.

उधर ब्रिटेन में आतंकवादी निरोधक दस्ते के प्रभारी उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने कहा है कि तीनों विफल कार बम हमलों के बीच संबंध ‘स्पष्ट’ होता जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमले की ख़बरें पहले पन्नों पर
01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
हमले के आत्मघाती होने के संकेत
01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
'अल क़ायदा के आगे नहीं झुकेंगे'
01 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
लंदन में एक और बम बरामद
29 जून, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>