|
सुरक्षा स्तर 'गंभीर', हमलों की आशंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कॉटलैंड के ग्लासगो एयरपोर्ट पर जीप हमले के बाद ब्रितानी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और कहा जा रहा है कि इस घटना के तार लंदन में मिले कार बमों से जुड़े हुए हैं. शनिवार की रात ग्लासगो एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद पूरे ब्रिटेन में सुरक्षा की स्थिति को ''गंभीर (क्रिटिकल)'' करार दिया गया है जिसका अर्थ है कि देश में कभी भी हमले होने की आशंका है. ग्लासगो एयरपोर्ट पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक बुरी तरह झुलसा बताया रहा है. पुलिस के अनुसार अस्पताल में इस झुलसे हुए व्यक्ति के पास से एक उपकरण बरामद हुआ है और इसकी जांच चल रही है. इस घटना के कुछ ही घंटों में ब्रितानी पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड के चेशर में दो और गिरफ्तारियां की हैं और लिवरपूल हवाई अड्डे और उसके आस पास की सड़कों को सील कर दिया गया है. ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लिवरपूल हवाई अड्डे के पास भी एक संदिग्ध वाहन मिलने की खबर है. इसके साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों के लिए विशेष हिदायतें जारी कर दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि शनिवार को ग्लासगो की घटना से पहले शुक्रवार को लंदन में दो स्थानों पर कार बम मिले थे और इसकी जांच चल रही है. बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता का कहना है कि पुलिस यह मान कर जांच आगे बढ़ा रही है कि ग्लासगो और लंदन की घटनाएं जुड़ी हुई हैं. एयरपोर्ट पर हमला ग्लासगो एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर सवा तीन बजे यह हमला हुआ जिसमें आग की लपटों में घिरी एक जीप आई और टर्मिनल वन के गेट से टकराई. इस घटना के चश्मदीद स्टुवर्ट लॉरी का कहना था '' एक एशियाई व्यक्ति कैप और टोपी पहने था. वही जीप को तेज़ी से लेकर आया और ऐसा लग रहा था कि वो किसी भी तरह जीप को एयरपोर्ट के अंदर घुसाना चाह रहा है. जब जीप नहीं घुसी तो उसने एक पेट्रोल बम फेंका और लोगों में अफरा तफरी मची. '' उधर पुलिस ने इस घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दीं. स्थानीय पुलिस के प्रमुख कांस्टेबल विली राई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा ' मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि यह एक आतंकवादी हमला था. इसके तार लंदन में मिले कार बमों से जुड़े हुए हैं. हमने एयरपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक बुरी तरह जला है. उसके पास से एक उपकरण भी मिला है जिसकी जांच हो रही है. ' सुरक्षा की चिंता ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने इस घटना के बाद आपात समिति कोबरा की बैठक की और सुरक्षा की स्थिति को ''क्रिटिकल यानी गंभीर '' करार दिया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इन बदली स्थितियों के मद्देनज़र ब्रिटेन में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. उधर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि लोग इन संवेदनशील स्थितियों को समझने की कोशिश करें और अपना सहयोग दें. पुलिस ने शनिवार के अभियान के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों की ओर से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. महत्वपूर्ण है कि लंदन में सात जुलाई 2005 को तीन भूमिगत मेट्रो ट्रेनों और एक बस में बम धमाके हुए थे. इन आत्मघाती बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में बम रखने वालों की तलाश30 जून, 2007 | पहला पन्ना बहुत बड़ा ख़तरा टलाः लंदन पुलिस29 जून, 2007 | पहला पन्ना लंदन में एक और बम बरामद29 जून, 2007 | पहला पन्ना छह संदिग्ध चरमपंथियों पर मामला दर्ज29 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना लंदन बम विस्फोट: तीन के ख़िलाफ़ आरोप05 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना लंदन में 'लेटर बम' धमाका, महिला घायल05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के निशाने पर ब्रिटेन'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||