BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 जून, 2007 को 15:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में चरमपंथी हमले के ख़तरे का स्तर 'गंभीर'
हवाईअड्डा
आग लगा वाहन हवाईअड्डे में घुसाने की कोशिश की गई
ब्रिटेन में शुक्रवार और शनिवार की चरमपंथी हमलों की कोशिशों के बाद देश में चरमपंथी हमले के ख़तरे को सबसे ज़्यादा 'गंभीर' घोषित कर दिया गया है.

ब्रिटेन की गृहमंत्री जैकी स्मिथ की ओर से हुई इस घोषणा का मतलब यह है कि देश में जल्दी ही किसी हमले की आशंका है.

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन में दो दिनों के दौरान तीसरे चरमपंथी हमले की कोशिश की घटना सामने आई है.

शनिवार को ब्रिटेन के ग्लासगो हवाईअड्डे पर एक जलते हुए वाहन को मुख्य परिसर में जबरन घुसाने की कोशिश की गई.

ऐसी कोशिश करनेवाले दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें से एक घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर उसके पास से एक संदिग्ध यंत्र मिला है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह यंत्र आत्मघाती हमले के लिए पहना जाने वाला बेल्ट भी हो सकता है.

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय लंदन में दो जगहों से शक्तिशाली कार बम बरामद हुए थे.

ग्लासगो हवाईअड्डे पर हमला

ब्रिटेन में ग्लासगो हवाईअड्डे पर एक ऐसा वाहन मुख्य इमारत में घुसाने की कोशिश की गई है जिसमें आग लगी हुई थी.

ब्रिटेन पुलिस का कहना है कि इस धधकते हुए वाहन को मुख्य परिसर में जबरन घुसाने की कोशिश के तार शुक्रवार को मिले कार बमों से जुड़े हो सकते हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज़ गति से यह जीप इमारत की ओर आ रही थी और उसके अंदर से लपटें निकल रही थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दो एशियाई लोगों को देखने का दावा किया है. इस घटना के बाद ही हवाईअड्डे को खाली करवा दिया गया है और सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

हमलों का ख़तरा

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को लंदन के बीचोंबीच दो जगहों से दो कार बम मिले थे जिसके बाद से चरमपंथी हमले का ख़तरा बढ़ गया था.

 मैने एक कार के पहिए के घूमने की आवाज़ सुनी और वहाँ से धुआँ भी आ रहा था. मैने एक वाहन देखा और लग रहा था कि वाहन को टर्मिनल की इमारत में घुसने की कोशिश हो रही थी
एक प्रत्यक्षदर्शी

पुलिस के अनुसार पहला बम शुक्रवार को तड़के लंदन पुलिस ने लंदन के केंद्रीय इलाके हे-मार्केट में एक नाइटक्लब के बाहर से एक कार में बरामद किया था और फिर शुक्रवार को ही पार्क लेन इलाके से भी एक बम मिला.

शुक्रवार को मिले इन बमों में काफ़ी मात्रा में पेट्रोल, गैस सिलिंडर, कील और विस्फोट करने का यंत्र था.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि 'कोई अंतरराष्ट्रीय तत्व' इससे संबंधित था. पुलिस इन बमों से जुड़े लोगों की तलाश में लगी हुई है.

सुरक्षा की चिंता

उधर प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने ब्रिटेन में शुक्रवार से बदले हालात पर आपात समिति की बैठक में हिस्सा लिया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है कि वे पूरे समय सतर्क रहें.

ब्रिटेन पुलिस
पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है

इन बदली स्थितियों के मद्देनज़र ब्रिटेन में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. उधर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि लोग इन संवेदनशील स्थितियों को समझने की कोशिश करें और अपना सहयोग दें.

पुलिस ने शनिवार के अभियान के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों की ओर से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "मैने एक कार के पहिए के घूमने की आवाज़ सुनी और वहाँ से धुआँ भी आ रहा था. मैने एक वाहन देखा और लग रहा था कि वाहन को टर्मिनल की इमारत में घुसने की कोशिश हो रही थी."

ख़बरों के मुताबिक दो लोगों को हथकड़ियों में ले जाते हुए देखा गया था और उनमें से एक बुरी तरह जला हुआ है.

इस बीच रॉयल एलेक्जेंडर हॉस्पिटल के दुर्घटना एवं आपात सेवा विभाग को बंद कर दिया गया है. ग्लासगो से एक प्रवक्ता के मुताबिक ऐसा हवाईअड्डे की घटना की जाँच के चलते किया गया है.

महत्वपूर्ण है कि लंदन में सात जुलाई 2005 को तीन भूमिगत मेट्रो ट्रेनों और एक बस में बम धमाके हुए थे. इन आत्मघाती बम हमलों में 52 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
लंदन में एक और बम बरामद
29 जून, 2007 | पहला पन्ना
लंदन धमाकों की बरसी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
'अल क़ायदा के निशाने पर ब्रिटेन'
19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>