|
अटलांटिस की ख़राबियों की मरम्मत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय अतंरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के कंप्यूटरों में आई ख़राबी और अंतरिक्ष यान अटलांटिस में आई ख़राबियों को दुरुस्त कर दिया गया है. उनका कहना है कि इसके साथ ही अटलांटिस के सुरक्षित वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है. अटलांटिस आईएसएस पर पिछले कई महीनों से रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के मिशन पर पिछले हफ़्ते पहुँचा था. आईएसएस में फँसे यात्रियों में भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी शामिल हैं. बताया गया था कि अटलांटिस में उड़ान भरने के दौरान ही उसके बाहरी सुरक्षा कवच में दरार आई थी और हाथ के बराबर छेद हो गया था. हालांकि अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा ने कहा था कि यह दरार अटलांटिस के लिए कोई ख़तरा नहीं है. लेकिन इसकी वापसी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों ने कोई छह घंटे अंतरिक्ष में चलते हुए इस दरार को दुरुस्त करने में सफलता पाई है. आईएसएस कंप्यूटर दूसरी ओर रूसी और अमरीकी वैज्ञानिकों ने आईएसएस की संचालन प्रणाली को दिशा निर्देशित करने वाली रुसी कंप्यूटर में आई गड़बड़ी को भी दूर कर लिया है. इन कंप्यूटरों से आईएसएस में ऑक्सीजन की आपूर्ति नियंत्रित होती है और दूसरा इससे अंतरिक्ष स्टेशन को दिशा निर्देश दिए जाते हैं. रूसी वैज्ञानिक इन कंप्यूटरों पर नज़र लगाए हुए हैं और यह आकलन कर रहे हैं कि नए कल पुर्जे और उपकरण कितनी जल्दी भेजे जाने की ज़रूरत है. सुनीता की वापसी अटलांटिस के उड़ान भरने के समय ही ईंधन टैंक से फोम के कुछ टुकड़े गिरे थे जिसके कारण उनकी वापसी को लेकर संशय उत्पन्न हो गया था.
सन् 2003 में अंतरिक्ष यान कोलंबिया पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कल्पना चावला समेत सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को अंतरिक्ष यान डिस्कवरी से सुनीता और छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. सुनीता की पैदाइश अमरीका के ओहायो में 1965 में हुई थी. उनके पिता 1958 में अहमदाबाद से अमरीका जाकर बस गए थे. सुनीता के पिता दीपक पांड्या और माँ बोनी पांड्या मैसाचुसेट्स राज्य के फ़ाल्मथ शहर में रहते हैं. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष विज्ञान का ख़ासा ज्ञान रखती हैं और रूस में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अटलांटिस की ख़राबी दूर करने की कोशिश15 जून, 2007 | पहला पन्ना डिस्कवरी ने उड़ान भरी10 दिसंबर, 2006 | विज्ञान अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की उड़ान टली 08 दिसंबर, 2006 | विज्ञान महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं29 सितंबर, 2006 | विज्ञान अटलांटिस लौट आया धरती पर21 सितंबर, 2006 | विज्ञान अटलांटिस का प्रक्षेपण टला27 अगस्त, 2006 | विज्ञान नासा मार्च से पहले नहीं भेजेगा कोई यान18 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा का अंतरिक्ष अभियान स्थगित28 जुलाई, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||