BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जून, 2007 को 17:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओमान में तूफ़ान: नौ भारतीय लापता
तूफ़ान
तूफ़ान से जानमाल का बड़ा नुक़सान हुआ है
खाड़ी में आए ज़बरदस्त तूफ़ान ने ओमान में भारी तबाही मचाई है. पुलिस का कहना है कि इससे कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

मृतकों में एक भारतीय भी है. अधिकारियों का कहना है कि दो भारतीय नागरिक घायल हुए हैं और नौ तूफ़ान के बाद से लापता हैं.

इस तूफ़ान को 'गोनू' नाम दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि अब यह धीमा पड़ गया है और ईरान की ओर बढ़ गया है.

खाड़ी में पिछले कई दशकों में आया यह भीषणतम तूफ़ान था.

इसने ओमान की राजधानी मस्कट में इमारतों को नुक़सान पहुँचाया है और बड़ी संख्या में पेड़ों को धराशाई कर दिया है. वहाँ सड़कों पर पानी भर गया है.

तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है.

भारतीय लापता

अधिकारियों का कहना है कि इस तूफ़ान से एक भारतीय की मौत हुई है और दो अन्य घायल हुए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि कम से कम नौ भारतीय लापता हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. मंत्रालय के अनुसार मृतक का नाम प्रकाशन है और वह मैसूर का रहने वाला था.

हैदराबाद निवासी मोहम्मद अब्दुल रहीम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि हैदराबाद के ही धरमराजन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार जो भारतीय लापता हैं उनमें से पाँच केरल के निवासी हैं, दो आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं और दो पंजाब निवासी हैं.

उल्लेखनीय है कि ओमान में 3.86 भारतीय काम करते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारतीय राज्यों के हैं.

मस्कट में भारतीय दूतावास ने एक कंट्रोल रुम स्थापित किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत
18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
तूफ़ान के बाद दो हज़ार लोग लापता
24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अरब सागर में कमज़ोर पड़ा चक्रवात
24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बंगाल की खाड़ी में तूफ़ान, 63 मरे
20 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>