BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 सितंबर, 2006 को 00:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अरब सागर में कमज़ोर पड़ा चक्रवात
तट
प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है
अरब सागर से तटीय गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवात कमजोर पड़ गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात अभी समुद्र तट से लगभग 250 किलोमीटर दूर है.

पहले इसके रविवार सुबह गुजरात के तटीय इलाक़ों में पहुँचने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अब इसके रविवार शाम या रात तक आने की संभावना है.

समुद्री तूफ़ान की गति धीमी पड़ने के बावजूद कच्छ और सौराष्ट्र में सभी एहतियाती उपाए किए जा रहे हैं.

सतर्कता

प्रशासन ने जनता और प्रशासनिक महकमे को सतर्क रहने की हिदायत दी है.

गुजरात के सभी बंदरगाहों पर मछली पकड़ने, नमक बनाने और जहाज़रानी से संबंधित सभी गतिविधियाँ रोक दी गई हैं.

कच्छ के जिलाधिकारी संजय द्विवेदी ने समाचार एजेंसियों को बताया, "चक्रवात पोरबंदर के तट से कोई 280 किलोमीटर दूर है. हमने कच्छ और सौराष्ट्र के कुछ ज़िलों में लोगों से सतर्क रहने को कहा है क्योंकि ये चक्रवात के रास्ते में पड़ते हैं."

 इस समय चक्रवात की गति सौ से 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और जब ये पश्चिमी तट तक पहुँचता है तब भी इसकी यही गति होने की संभावना है
जामनगर के ज़िलाधीश

समाचार एजेंसियों के अनुसार, जामनगर के ज़िलाधिकारी का कहना है, "इस समय चक्रवात की गति सौ से 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और जब ये पश्चिमी तट तक पहुँचता है तब भी इसकी यही गति होने की संभावना है."

जिन बंदरगाहों के लिए सबसे ज़्यादा ख़तरा है, वे हैं - कांडला, मुंदरा, पोरबंदर, जामनगर और कच्छ. बंदरगाहों के प्रशासन ने अनेक कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया है.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को बताया, "मछुआरों को हिदायत दी गई है कि वे समुद्र में न जाएँ. निचले इलाक़ों में रहने वाले लोगों को भी वहाँ से हट जाने की सलाह दी गई है. एक छोटी सी पत्रिका भी बाँटी गई है ताकि लोगों को बताया जा सके कि चक्रवात आने के समय क्या करना चाहिए."

इस हफ़्ते बंगाल की खाड़ी में आए तूफ़ान के कारण बांग्लादेश में 170 लोग मारे गए हैं और अनेक मछुआरे लापता हैं.

मुंबई में बाढ़महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
मुंबई में बारिश का कहरमुंबई में बारिश का क़हर
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
आँध्र में हालात अब भी ख़राब
23 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आंध्र में बारिश और बाढ़ का क़हर
20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>