BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 जून, 2007 को 23:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आपत्ति के बावजूद डायना की फ़िल्म
राजकुमारी डायना
राजकुमारी डायना अपनी मौत के बाद भी चर्चा का विषय रही हैं
राजकुमारी डायना के बेटों की आपत्ति के बावजूद ब्रिटेन के चैनल-4 ने वो तस्वीरें दिखाने का फ़ैसला किया है जो दुर्घटना के तुरंत बाद ली गईं थीं.

राजकुमार विलियम और राजकुमार हैरी के निजी सचिव ने चैनल को भेजे एक पत्र में कहा है कि ऐसा करने से उनकी माँ की स्मृतियों को ठेस पहुँचेगी.

लेकिन चैनल फ़ोर ने कहा है कि उन्होंने फ़ैसला किया है कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए तस्वीरें बुधवार को प्रसारित की जाएँ.

ये तस्वीरें एक फ़्राँसिसी फ़ोटोग्राफ़र ने अगस्त 1997 को उस समय ली थीं जब डायना की कार पेरिस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

36 वर्षीय डायना, 42 वर्षीय डोडी अल फ़यद और ड्राइवर हेनरी पॉल तीनों की उस समय मौत हो गई थी जब वे रिज़ होटल से निकल रहे थे और पेपराज़ी से बचने के लिए तेज़ रफ़्तार से जाते हुए पेरिस के एक सुरंग में उनकी मर्सिडीज़ कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

'जनहित'

राजकुमारों के निजी सचिव जैमी लोथर पिनकर्टन ने एक पत्र चैनल फ़ोर के इतिहास, विज्ञान और धर्म विभाग के प्रमुख हमीश मायकुरा को पिछले शुक्रवार को भेजा था.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा था, "यदि वह मेरी या आपकी माँ होतीं जो एक सुरंग में हादसे के बाद मर रहीं होतीं तो क्या हम चाहते कि उसका प्रसारण किया जाए? क्या हम चाहते कि उसे पूरा देश देखे?"

पत्र में अनुरोध किया गया था कि डॉक्यूमेंट्री 'डायना: द विटनेस इन द टनल' के वे दृश्य निकाल दिए जाएँ जिसमें हादसे के बाद डायना को कार के भीतर ही दिखाया गया है....अभी वे जीवित हैं और एक चिकित्साकर्मी उनका इलाज कर रहा है.

 यह समझने के लिए कल्पनाशील होने की भी ज़रुरत नहीं है कि दोनों राजकुमारों को वह किस तरह आहत कर सकती है
जैमी लोथर पिनकर्टन, राजकुमारों के निजी सचिव

जैमी लोथर पिनकर्टन का कहना है, "इन तस्वीरों में राजकुमारी डायना का अक्स ठीक तरह से नहीं उभरता उल्टे उसमें हादसे और उनके जीवन के अंतिम क्षणों की छाया दिखाई पड़ती है."

बीबीसी के शाही मामलों के संवाददाता निकोलस विचेल का कहना है कि उनकी समझ से यह पत्र राजकुमार विलियम के कहने पर लिखा गया होगा.

शाही गद्दी के उत्तराधिकारी एक क़दम उठा रहे थे और चाहते थे कि दुनिया को पता तो चले कि वे इसका विरोध कर रहे हैं.

बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में जैमी लोथर पिनकर्टन ने कहा, "यह समझने के लिए कल्पनाशील होने की भी ज़रुरत नहीं है कि दोनों राजकुमारों को वह किस तरह आहत कर सकती है."

लेकिन चैनल फ़ोर के प्रमुख जुलियन बेलेनी का कहना था कि इसका उद्देश्य आहत करना नहीं है और वे नहीं मानते कि इस निर्णय से राजकुमारी डायना की स्मृति को ठेस पहुँचती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'डायना-डोडी की हत्या नहीं की गई'
14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'डायना का ड्राइवर नशे में ही था'
09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
अमरीकी चैनल पर डायना की तस्वीरें
22 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना
'डायना को दुर्घटना का आभास था'
20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>