BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 मई, 2007 को 23:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वुल्फ़ोवित्ज़ ने इस्तीफ़े की घोषणा की
पॉल वोल्फ़ोवित्ज़
वोल्फ़ोवित्ज़ ने विश्व बैंक में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ अभियान शुरु किया था
अपनी प्रेमिका को ग़लत तरीके से प्रोन्नति देने और वेतन बढ़ाने के कारण विवादों में घिरे विश्व बैंक के अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ अब इस पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

विश्व बैंक का कहना है कि वुल्फ़ोवित्ज़ 30 जून को पद छोड़ेंगे और अब नए अध्यक्ष की तलाश शुरु कर दी गई है.

वुल्फ़ोवित्ज़ विश्व बैंक में कार्यरत अपनी प्रेमिका शाहा रिज़ा का वेतन बढ़ाने और प्रोन्नति देने के कारण विवादों में थे और कई हलकों से उनके इस्तीफ़े की मांग उठ रही थी.

वुल्फ़ोवित्ज़ ने 2005 में विश्व बैंक के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था.

विश्व बैंक के बयान में कहा गया है कि वुल्फ़ोवित्ज़ ने गलतियाँ मानी हैं और बैंक से कहा है कि उन्होंने जो किया अच्छी भावना से किया था.

बैंक के अनुसार वुल्फ़ोवित्ज़ ने माना कि रिज़ा का वेतन बढ़ाने के मामले में उनसे ' कुछ गलतियां ' हुई हैं.

बयान में अफ़सोस जताया गया है कि वुल्फ़ोवित्ज़ के कार्यकाल के दौरान बैंक का बेहतरीन कार्य भी हालिया घटनाक्रम में छुप कर रह गया.

वुल्फ़ोवित्ज़ का कहना था कि इस्तीफ़ा देने का उनका फ़ैसला विश्व बैंक के हितों को ध्यान में रख कर लिया गया है.

विश्व बैंक के सदस्यों की संख्या 180 देशों से अधिक की है और यूरोप के कई राजनेताओं ने भी वुल्फ़ोवित्ज़ के इस्तीफ़े की मांग की थी.

यूरोपीय नेताओं का कहना था कि बैंक की छवि दुनिया भर में भ्रष्टाचार से निपटने की है लेकिन वुल्फ़ोवित्ज़ के कारण इस छवि को धक्का पहुंचा है.

व्हाइट हाउस ने पहले वुल्फ़ोवित्ज़ का ज़बर्दस्त समर्थन किया था लेकिन गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>