|
वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने के पक्ष में नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी प्रेमिका को फ़ायदा पहुँचाने का आरोप झेल रहे विश्व बैंक के अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं महत्वपूर्ण काम पर हूँ और मेरी योजना इसे जारी रखने की है." कई वरिष्ठ मंत्रियों की समिति ने विश्व बैंक अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंता जताई है. हालाँकि उनके इस्तीफ़े की माँग नहीं हुई है. पॉल अपनी प्रेमिका का वेतन बढ़ाने का आरोप झेल रहे हैं. मंत्रियों ने अपने साझा बयान में विश्व बैंक कार्यकारी बोर्ड के उस फ़ैसले को समर्थन दिया है जिसमें इस विवाद की जाँच कराने की बात कही गई है. विश्व बैंक के अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ का भविष्य निर्धारित करने के लिए जल्दी ही बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है. वुल्फ़ोवित्ज़ पर बैंक में कार्यरत अपनी प्रेमिका शाहा रिज़ा का वेतन बढ़ाने और पदोन्नति करने का आरोप है. हालांकि अमरीका ने अभी भी वुल्फ़ोवित्ज़ को पूरा समर्थन दिया है लेकिन बैंक से जुड़े कई अन्य देश वुल्फ़ोवित्ज़ के विरोध में आवाज़ बुलंद कर चुके है. इस मुद्दे पर माफी मांग चुके वुल्फ़ोवित्ज़ रविवार को पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखने वाले हैं. साख को बट्टा ब्रिटेन के विकास मामलों के मंत्री हिलैरी बेन का कहना है कि इस घटना ने 'बैंक को नुकसान ' पहुंचाया है और ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. बेन का कहना था कि वुल्फ़ोवित्ज़ के भविष्य को लेकर चल रहा विवाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की महत्वपूर्ण बैठक पर भारी पड़ सकता है. जर्मनी के विकास मंत्री हाइडमारी विज़ोरेक जील ने कहा है कि वुल्फ़ोवित्ज़ को स्वयं से पूछना चाहिए क्या वो अध्यक्ष की भूमिका में बने रहना चाहते हैं. जील ने कहा, "मेरा ये मानना है कि उन्हें खुद ही ये फ़ैसला लेना चाहिए कि उन्होंने जो ग़लती की है उसके बाद वो अध्यक्ष पद का ज़िम्मा उठा सकते हैं या नहीं." विवादास्पद विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामांकन के समय से ही वुल्फ़ोवित्ज़ विवादों में रहे और बैंक में भी दो साल के कार्यकाल में उनकी कई मुद्दों पर बैंक के अन्य अधिकारियों के साथ नहीं बनी. इराक़ युद्ध में अपनी भूमिका के लिए आलोचना का सामना करने वाले वुल्फ़ोवित्ज़ ने विश्व बैंक में आने के बाद अपनी प्रेमिका शाहा रिज़ा का वेतन बढ़ाया और उन्हें प्रोन्नति भी दे दी. वुल्फ़ोवित्ज़ ने जब 2005 के मध्य में बैंक की बागडोर संभाली थी तो रिज़ा बैंक में आठ साल काम कर चुकी थीं और हितों के टकराव को रोकने के लिए उनका स्थानांतरण विदेश मंत्रालय में कर दिया गया था. हालांकि रिज़ा इस स्थानांतरण से खुश नहीं थीं. बैंक के स्टाफ एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपना रखा है और उनका कहना है कि वुल्फ़ोवित्ज़ को 'सम्मानपूर्वक अपने पद से इस्तीफ़ा' दे देना चाहिए. इससे पहले वुल्फ़ोवित्ज़ ने इस मुद्दे पर माफी मांगी है और कहा है कि उन्हें इस घटना से 'ग़हरा दुख' पहुँचा है. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व बैंक की चेतावनी21 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना लंबा अनुभव है वुल्फोवित्ज़ का 16 मार्च, 2005 | पहला पन्ना हर साल 10 खरब रुपए की रिश्वत!09 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना विश्व बैंक से भारत को दोगुना कर्ज़27 जून, 2004 | कारोबार वुल्फोवित्ज़ की नियुक्ति पक्की31 मार्च, 2005 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ के नामांकन पर 'चिंता'23 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||