| वुल्फोवित्ज़ की नियुक्ति पक्की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक के प्रमुख के पद के लिए पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ की नियुक्ति पक्की हो गई है. विश्व बैंक के बोर्ड सदस्यों ने एकमत से अमरीकी रक्षा उप मंत्री के नामांकन पर मुहर लगा दी है. वुल्फ़ोवित्ज़ अब एक जून को विश्व बैंक के 10वें प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे. अपनी नियुक्ति पक्की होने की ख़बर के बाद वुल्फ़ोवित्ज़ ने कहा कि उनके लिए आनेवाले छह महीने बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सितंबर मे संयुक्त राष्ट्र विश्व में ग़रीबी कम करने के लिए शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है. उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि मैं एक विवादास्पद व्यक्तित्व हूँ, मगर मुझे आशा है कि जैसे-जैसे लोग मुझे समझेंगे वे ये जानेंगे कि मैं विश्व बैंक के अभियान में पक्का विश्वास रखता हूँ". विवाद अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यु बुश ने कुछ सप्ताह पहले उनको इस पद के लिए नामांकित किया था जिसपर अंतरराष्ट्रीय हलकों में कईयों की निगाहें टेढ़ी हुई थीं. विशेष रूप से यूरोपीय सरकार इराक़ युद्ध को लेकर उनकी भूमिका को लेकर नाराज़ थे. मगर बुधवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स का दौरा कर वुल्फ़ोवित्ज़ ने यूरोपीय देशों का समर्थन हासिल किया. संवाददाताओं का कहना है कि उन्होंने यूरोपीय नेताओं से वादा किया कि वो 184 सदस्यों वाले विश्व बैंक के सभी सदस्यों से व्यापक रूप से विचार-विमर्श करेंगे. विश्व बैंक हर वर्ष विकासशील देशों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 20 अरब डॉलर की सहायता राशि देता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||