BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वुल्फोवित्ज़ की नियुक्ति पक्की
पॉल वुल्फोवित्ज़
वुल्फोवित्ज़ की छवि कठोर नेता की रही है और उन्होंने इराक़ युद्ध का समर्थन किया
विश्व बैंक के प्रमुख के पद के लिए पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ की नियुक्ति पक्की हो गई है.

विश्व बैंक के बोर्ड सदस्यों ने एकमत से अमरीकी रक्षा उप मंत्री के नामांकन पर मुहर लगा दी है.

वुल्फ़ोवित्ज़ अब एक जून को विश्व बैंक के 10वें प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.

अपनी नियुक्ति पक्की होने की ख़बर के बाद वुल्फ़ोवित्ज़ ने कहा कि उनके लिए आनेवाले छह महीने बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सितंबर मे संयुक्त राष्ट्र विश्व में ग़रीबी कम करने के लिए शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है.

उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि मैं एक विवादास्पद व्यक्तित्व हूँ, मगर मुझे आशा है कि जैसे-जैसे लोग मुझे समझेंगे वे ये जानेंगे कि मैं विश्व बैंक के अभियान में पक्का विश्वास रखता हूँ".

विवाद

 मुझे पता है कि मैं एक विवादास्पद व्यक्तित्व हूँ, मगर मुझे आशा है कि जैसे-जैसे लोग मुझे समझेंगे वे ये जानेंगे कि मैं विश्व बैंक के अभियान में पक्का विश्वास रखता हूँ
पॉल वुल्फ़ोवित्ज़

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यु बुश ने कुछ सप्ताह पहले उनको इस पद के लिए नामांकित किया था जिसपर अंतरराष्ट्रीय हलकों में कईयों की निगाहें टेढ़ी हुई थीं.

विशेष रूप से यूरोपीय सरकार इराक़ युद्ध को लेकर उनकी भूमिका को लेकर नाराज़ थे.

मगर बुधवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स का दौरा कर वुल्फ़ोवित्ज़ ने यूरोपीय देशों का समर्थन हासिल किया.

संवाददाताओं का कहना है कि उन्होंने यूरोपीय नेताओं से वादा किया कि वो 184 सदस्यों वाले विश्व बैंक के सभी सदस्यों से व्यापक रूप से विचार-विमर्श करेंगे.

विश्व बैंक हर वर्ष विकासशील देशों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 20 अरब डॉलर की सहायता राशि देता है.

पॉल वुल्फ़ोवित्ज़एक आक्रामक नेता
पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ अमरीका में सबसे आक्रामक नेताओं में गिने जाते हैं.
विश्व बैंकक्या है विश्व बैंक?
विश्व बैंक की संरचना और उसके कामकाज का एक लेखाजोखा पेश है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>