|
वुल्फ़ोवित्ज़ को यूरोपीय देशों का समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा उपमंत्री पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ के विश्व बैंक का प्रमुख बनने की संभावना प्रबल हो गई है. यूरोपीय देशों ने संकेत दिया है कि वे उनके नाम पर आपत्ति नहीं उठाएँगे. वुल्फ़ोवित्ज़ को विश्व बैंक का प्रमुख बनाने के अमरीका के फ़ैसले का कई देशों और संगठनों ने विरोध किया था. वुल्फ़ोवित्ज़ की आलोचना मुख्य रूप से इराक़ पर हमले में उनकी भूमिका को लेकर की जाती रही है. इस बात को भी उठाया गया है कि उन्हें विकास परियोजनाओं का अनुभव नहीं है. बुधवार को ब्रसेल्स में वुल्फ़ोवित्ज़ से मुलाक़ात के बाद यूरोपीय नेताओं ने कहा कि वे उनके नाम की पुष्टि किए जाने की अपेक्षा करते हैं. ख़ुद वुल्फ़ोवित्ज़ ने एक बार फिर यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि उन्हें विश्व बैंक की विकास संबंधी भूमिका की जानकारी है और वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने के लिए काम करेंगे. यूरोपीय आकांक्षा यूरोपीय संघ को उम्मीद है कि विश्व बैंक के उपाध्यक्ष के दो खाली पदों में से एक उसके किसी प्रतिनिधि को मिलेगा. वुल्फ़ोवित्ज़ बुधवार को इस बारे में कोई स्पष्ट आश्वासन देने से बचते रहे, हालांकि उन्होंने कहा कि वह विश्व बैंक के मैनेजमेंट को सही मायने में बहुराष्ट्रीय रूप देंगे. वुल्फ़ोवित्ज़ ने कहा, "शीर्ष टीम में यह बात दिखनी चाहिए कि यूरोपीय देशों से विश्व बैंक को सबसे ज़्यादा धन मिलता है. लेकिन साथ ही इसमें दाता देशों और सहायता पाने वाले देशों की विविधता भी दिखनी चाहिए." अब तक की परंपरा के अनुसार विश्व बैंक के प्रमुख का चयन अमरीका करता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख के चयन में यूरोप की मुख्य भूमिका होती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||