|
वुल्फोवित्ज़ बन सकते हैं विश्व बैंक प्रमुख | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश विश्व बैंक के प्रमुख के रुप में रक्षा उपमंत्री पॉल वुल्फोवित्ज़ के नाम की घोषणा की है. एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि व्हाइट हाउस ने इस संबंध में सभी देशों के लिए अधिसूचना जारी करनी शुरु कर दी है. विश्व बैंक ने इन रिपोर्टों पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. विश्व बैंक के अध्यक्ष के रुप में वुल्फोवित्ज़ के नाम पर अंतिम फैसला विश्व बैंक के सभी सदस्यों को करना है. संवाददाताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया पेचीदा होगी क्योंकि इराक़ युद्ध के मामले में वुल्फोवित्ज़ के कट्टरपंथी विचारों से दुनिया के कई देश नाराज़ हैं. बुश ने वुल्फोवित्ज़ के नाम की पेशकश करते हुए कहा कि वुल्फोवित्ज़ अच्छे इंसान हैं जो बेहतर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वुल्फोवित्ज़ को ख़ासा अनुभव है और एक कूटनीतिज्ञ के तौर पर उन्होंने पेंटागन जैसे बड़े संस्थान को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वुल्फोवित्ज़ विश्व बैंक के प्रमुख के तौर पर जेम्स वुल्फेनसन का स्थान ले सकते हैं. वुल्फेनसन ने जनवरी माह में कहा था कि वह एक जून से अपना पद त्याग देंगे. वुल्फेनसन दस वर्षों तक विश्व बैंक के प्रमुख रहे. निज़ी तौर पर वुल्फेनसन ने माना है कि वह इस पद पर बने रहना चाहते थे लेकिन उन्हें व्हाइट हाउस का समर्थन नहीं मिल पाया. वुल्फेनसन की नियुक्ति पुर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की थी. वुल्फोवित्ज़ की छवि एक कठोर नेता की रही है, उप रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने इराक युद्ध का बढ़ चढ़कर समर्थन किया था. विश्व बैंक में 184 देश सदस्य है.यह संस्था दुनिया भर में विकास कार्यों को मदद देती है और गरीबी ख़त्म करने की कोशिश करती है. अमरीकी राष्ट्रपति विश्व बैंक के अध्यक्ष के नाम की पेशकश आम तौर पर करते हैं. इसी तरह यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख की नियुक्ति करता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||