|
वुल्फ़ोवित्ज़ के नामांकन पर 'चिंता' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ के कुछ वित्त मंत्रियों ने पॉल वोल्फोवित्ज़ को विश्व बैंक का अध्यक्ष नामांकित किए जाने पर " चिंता" जाहिर की है. इन वित् मंत्रियों का कहना है कि वोल्फोवित्ज़ की नियुक्ति से पहले वो उनसे मुलाक़ात करना चाहेंगे. वोल्फोवित्ज़ की छवि आक्रामक नेता की रही है और उन्हें राष्ट्रपति बुश ने विश्व बैंक के अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया है. हालांकि उनकी नियुक्ति अभी नहीं हुई है पर सामान्य तौर पर अमरीका का उम्मीदवार ही इस पद पर बैठता है. यूरोपीय संघ ने वोल्फोवित्ज़ को गंभीर उम्मीदवार करार दिया और कहा कि वो चाहेंगे कि वोल्फोवित्ज़ ये बताएं कि विश्व बैंक को चलाने को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं. व्हाइट हाउस के आक्रामक नेताओं में से एक वोल्फोवित्ज़ इराक़ युद्घ के पुरज़ोर समर्थक रहे हैं. वोल्फोवित्ज़ अमरीका के रक्षा उपमंत्री रह चुके हैं. लक्ज़मबर्ग के आर्थिक मामलों के मंत्री जेनेट क्रेके ने कहा कि इस बात को लेकर थोड़ी चिंता ज़रुर है कि वोल्फोवित्ज़ विश्व बैंक की नीतियों का निर्धारण किस तरह करेंगे. जर्मनी के वित्त मंत्री हांस इचेल ने कहा कि वोल्फोवित्ज़ उच्च स्तरीय उम्मीदवार हैं लेकिन उनकी नियुक्ति से पहले और बातचीत की आवश्यकता है. यूरोपीय संघ के वित्त मंत्री चाहते हैं कि वोल्फोवित्ज़ अपनी नियुक्ति पर मुहर लगने से पहले ब्रसेल्स आएं और विकास के विभिन्न मुद्दों और रिण राहत के मामले पर अपनी राय से सभी को अवगत कराएं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||