|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'इराक़ में हमलों से पुनर्निर्माण प्रभावित'
एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया है कि इराक़ में लगातार जारी हमलों से देश के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को धक्का लगा है. वॉशिंगटन में बोलते हुए रक्षा उपमंत्री पॉल वुल्फ़ोविट्ज़ ने इन हमलों के लिए सद्दाम हुसैन के मुट्ठी भर वफ़ादारों को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हिंसा कामयाबी की व्यापक तस्वीर को धूमिल कर रही है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस समय प्राथमिकता यह है कि अधिक से अधिक इराक़ियों को देश की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाए. उनकी टिप्पणियों से ठीक पहले अमरीकी नेतृत्व के गठबंधन की सेनाओं को बग़दाद में लगातार दूसरे दिन निशाना बनाया गया है और इस हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. बद़दाद में बीबीसी संवाददाता जॉनी डायमंड का कहना है कि यह हमला गठबंधन के मुख्यालय को तहसनहस करने का एक प्रयास था. उधर, उत्तरी शहर मूसल में एक अन्य न्यायाधीश की गोली मार कर हत्या कर दी गई. दो दिन में ही... पिछले दो दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है. इस बीच इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल स्पेन ने बग़दाद से अपने अधिकतर कर्मचारियों को वापस बुलाने की घोषणा की है. स्पेन की विदेश मंत्री अना पलासियो ने इसे इराक़ में जटिल हो गई स्थिति में एक अस्थायी क़दम बताया है. बग़दाद में स्पेन का दूतावास तो खुला रहेगा मगर यहाँ 30 की जगह केवल चार-पाँच कर्मचारी काम करेंगे. इराक़ में इस वक़्त स्पेन के 1300 सैनिक मौजूद हैं. गठबंधन में शामिल दो अन्य देशों, नेदरलैंड और बुल्गारिया ने भी इसके पहले इराक़ में अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||