|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हिंसा भरा एक और दिन
इराक़ में सोमवार को हिंसा भरा एक और दिन बीता. राजधानी बग़दाद के मध्य में जहाँ कई धमाके हुए वहीं कर्बला में एक कार बम विस्फोट हुआ. एक अमरीकी प्रवक्ता ने बताया कि बग़दाद में मोर्टार से तीन हमले किए गए जिसमें एक सैनिक ठिकाने पर जा लगा. मगर किसी के घायल होने का कोई समाचार नहीं है. इनसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रविवार को इराक़ में हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमलों के बावजूद अमरीका अपने काम से पीछे नहीं हटेगा. और हमले
कर्बला में मुसलमानों की पवित्र इमाम हुसैन की दरगाह के पास एक कार बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने का समाचार है. इसके अलावा दक्षिणी शहर नजफ़ में भी बंदूकधारियों ने एक न्यायाधीश का अपहरण करने के बाद उन्हें मार डाला. मुहन जब्र अल शुवैली नाम के ये न्यायाधीश सद्दा हुसैन के शासन के दौरान किए गए अपराधों की जाँच कर रहे थे. बुश का बयान बग़दाद में विस्फोट की ख़बर आने के कुछ ही पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रविवार को इराक़ में हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान दिया. बुश ने कहा कि जिनलोगों ने हमले किए वे ये समझ रहे थे कि अमरीका इराक़ से हट जाएगा. लेकिन उन्होंने कहा कि अमरीका इराक़ को आज़ाद किए जाने के अपने अभियान से पीछे नहीं हटेगा. रविवार को इराक़ में 16 अमरीकी सैनिक मारे गए थे. इनमें 15 सैनिक तब मारे गए जब एक अमरीकी शिनूक हेलीकॉप्टर पर मिसाइल से हमला हुआ. इराक़ में सद्दाम हुसैन के शासन की समाप्ति के बाद से पहली बार किसी एक ही हमले में इतनी बड़ी संख्या में सैनिक मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||