|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मुख्यालय पर हमले की कोशिश
बग़दाद में अमरीकी सैनिक मुख्यालय पर हमले की कोशिश की गई है जो नाकाम रही. अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि मुख्यालय के पास दो विस्फोट हुए जिसमें उनके तीन लोग घायल हो गए. दजला नदी के किनारे अमरीकी सैनिक मुख्यालय के पास ये विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग आठ बजे हुए. मंगलवार को ही अलग-अलग बम हमलों में दो अमरीकी सैनिक मारे गए. इनमें एक सैनिक बग़दाद और एक सैनिक तिकरित में मारा गया. बग़दाद से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बग़दाद में पिछले दिनों रेड क्रॉस के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से ही तनाव का माहौल है. और हाल के दिनों में अमरीकी सैनिकों पर दबाव बढ़ रहा है और उनपर आए दिन हमले हो रहे हैं. कर्मचारी निलंबित
इस बीच इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के मिशन के प्रमुख और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मिशन प्रमुख रेमिरो लोपेज़ डीसिल्वा और सुरक्षा समन्वयक टन म्याट को उनके पदों से हटने के लिए कह दिया गया है. ये कार्रवाई अगस्त में बग़दाद के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हमले के बारे में एक स्वतंत्र रिपोर्ट के आने के बाद की गई है. इस कड़ी रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था ढीली थी जिसके बाद ही मुख्यालय पर हमला हुआ और 22 लोगों की जान गई. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने दुनिया भर में संगठन के कर्मचारियों की सुरक्षा मज़बूत बनाने के लिए तत्काल क़दम उठाने का वायदा किया है. स्पेन ने कर्मचारी बुलाए इस बीच इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल स्पेन ने बग़दाद से अपने अधिकतर कर्मचारियों को वापस बुलाने की घोषणा की है. स्पेन की विदेश मंत्री अना पलासियो ने इसे इराक़ में जटिल हो गई स्थिति में एक अस्थायी क़दम बताया है. बग़दाद में स्पेन का दूतावास तो खुला रहेगा मगर यहाँ 30 की जगह केवल चार-पाँच कर्मचारी काम करेंगे. इराक़ में इस वक़्त स्पेन के 1300 सैनिक मौजूद हैं. गठबंधन में शामिल दो अन्य देशों, नेदरलैंड और बुल्गारिया ने भी इसके पहले इराक़ में अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||