BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 मार्च, 2005 को 17:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंबा अनुभव है वुल्फोवित्ज़ का
पॉल वुल्फोवित्ज़
वुल्फोवित्ज़ की छवि कठोर नेता की रही है और उन्होंने इराक़ युद्ध का समर्थन किया
अमरीका के प्रतिरक्षा उपमंत्री पॉल वुल्फोवित्ज़ को बुश प्रशासन के सबसे अधिक आक्रामक नेताओं में से एक माना जाता है.

अंतरराष्ट्रीय मामलों का यह विशेषज्ञ सैन्य कार्रवाई का हमेशा से पक्षधर रहा है.

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए हमलों के बाद वोल्फोवित्ज़ का कहना था कि अमरीका न केवल चरमपंथियों की तलाश करे बल्कि इन चरमपंथियों को विभिन्न देशों द्वारा दी जा रही मदद को भी समाप्त करे.

बुश प्रशासन में नियुक्त होने से पहले वुल्फोवित्ज़ जॉन हॉपकिन्स विश्विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रोफेसर और डीन रहे हैं.

उनके बारे में कहा जाता है कि वो अपने विचारों से कभी भी समझौता नहीं करते है.

मई 2001 में अमरीकी सेना में इस बात को लेकर ज़बर्दस्त विवाद छिड़ा था अमरीकी सैनिक चीन में बनी टोपियां पहनेंगे या नहीं. वोल्फेनसन ने इस विवाद को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा," सैन्य प्रमुख ने तय किया है कि अमरीकी सेनाएं वो टोपियां नहीं पहनेंगी जो चीन में बनी हों या जिनमें चीन की किसी चीज़ का इस्तेमाल किया गया हो."

इस तरह की छह लाख टोपियाँ नष्ट कर दी गई.

यह मामला उस समय का है जब अमरीका का एक जासूसी विमान चीन के लड़ाकू विमान से जा टकराया था और दोनों देशों के संबंधों में काफी तनाव था.

रक्षा संबंधी चुनौतियां

वुल्फोवित्ज़ 1989 से 1993 तक सीनियर जॉर्ज बुश के प्रशासन में रक्षा मामलों के अंडर सेक्रेटरी रहे जहां उन्होंने वर्तमान उप राष्ट्रपति डिक चेनी के साथ काम किया.

इन्हीं वर्षों में शीत युद्ध का अंत हुआ और अमरीका के समक्ष नई रक्षा नीति का निर्माण करने की चुनौती आई.

वुल्फोवित्ज़ की ही टीम ने पहले इराक़ युद्ध के दौरान अमरीकी नीति बनाई और फिर इसकी समीक्षा भी करते रहे.

इस नीति के तहत ही अमरीका ने विभिन्न देशों से युद्ध के लिए 50 अरब की राशि जुटाने में भी सफलता प्राप्त की.

अमरीका की क्षेत्रीय रक्षा नीति बनाने में वुल्फोवित्ज़ की बड़ी भूमिका रही है. इसके अलावा उन्होंने अमरीका और रुस के परमाणु हथियारों को घटाने की शुरुआत में भी भूमिका निभाई.

पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शासनकाल में वुल्फोवित्ज़ का कैरियर रंग लाया. 1983 में वह पूर्व एशिया और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री बने.

तीन साल बाद उन्हें इंडोनेशिया यानी दुनिया के सबसे बड़े इस्लामी देश में अमरीका का राजदूत नियुक्त किया गया.

1981 में वुल्फोवित्ज़ ने विदेश मंत्रालय के योजना स्टाफ के अध्यक्ष का काम संभाला जहां वो दो साल तक रहे थे.

इससे पहले वह 1977 से 1980 तक क्षेत्रीय रक्षा मामलों के सहायक उपमंत्री रहे जहां उन्होंने अमरीकी सैन्य सेट्रंल कमान के गठन में मुख्य भूमिका निभाई.

अनुभव

1970 के दशक में वुल्फोवित्ज़ ने स्ट्रैटेजिक आर्म्स लिमिटेशन टाक्स और अन्य परमाणु अप्रसार मुद्दों से जुड़ी हथियार नियंत्रण एवं निशस्त्रीकरण एजेंसी के लिए बी काम किया.

सरकार में वुल्फोवित्ज़ पहली बार 1966 में शामिल हुए जहां उन्होंने एक साल बिताया बजट ब्यूरो में मैनेजमेंट इंटर्न के तौर पर.

सरकार के साथ साथ वो अध्यापन का काम भी करते रहे हैं. 1970-73 में वो याले विश्वविद्यालय में तीन साल तक प्रोफेसर जिसके बाद उन्होंने जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य किया.

1993 में वह नेशनल वार कॉलेज के राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के प्रोफेसर भी रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>