BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 मई, 2007 को 01:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वुल्फ़ोवित्ज़ ने विश्व बैंक नियम तोड़े'
पॉल वुल्फ़ोवित्ज़
वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने से इनकार कर चुके हैं
विश्व बैंक की विशेष समिति का मानना है कि विश्व बैंक के अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ ने अपनी प्रेमिका को भारी वेतन बढ़ोत्तरी देकर आचार संहिता को तोड़ा है.

इस समिति ने कहा है कि विश्व बैंक में नेतृत्व को लेकर गंभीर संकट है. इससे उसका कार्य प्रभावित हो रहा है.

समिति की रिपोर्ट में ऐसे वक्त आई है जब पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ विश्व बैंक के बोर्ड के समक्ष पेश होने वाले हैं.

समिति ने कहा कि निदेशकों को यह तय करना चाहिए कि पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ विश्व बैंक को अब भी नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं या नहीं.

दूसरी ओर पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने से इनकार कर चुके हैं. उन्हें बुश प्रशासन का समर्थन भी हासिल है.

विवाद

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामांकन के समय से ही वुल्फ़ोवित्ज़ विवादों में रहे हैं और बैंक में भी दो साल के कार्यकाल में उनकी कई मुद्दों पर बैंक के अन्य अधिकारियों के साथ नहीं बनी.

अमरीका के उप रक्षामंत्री रह चुके वुल्फ़ोवित्ज़ को इराक़ युद्ध में अपनी भूमिका के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने विश्व बैंक में आने के बाद अपनी प्रेमिका शाहा रिज़ा का वेतन बढ़ाया और उन्हें पदोन्नति भी दे दी.

वुल्फ़ोवित्ज़ ने जब 2005 के मध्य में बैंक की बागडोर संभाली थी तो हितों के टकराव को रोकने के लिए रिज़ा का स्थानांतरण विदेश विभाग में कर दिया गया था.

विश्व बैंक के कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ के इस्तीफ़े की माँग की थी.

वुल्फ़ोवित्ज़ ने इस मुद्दे पर माफ़ी मांगी थी लेकिन इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़रा उनकी जुराबें तो देखिए...
31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>