|
वुल्फ़ोवित्ज़ पर इस्तीफ़े का दबाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक के 42 पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंक के वर्तमान अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ के इस्तीफ़े की माँग की है. वुल्फ़ोवित्ज़ पर अपनी प्रेमिका का वेतन बढ़ाने का आरोप है और इस मामले में उनके ख़िलाफ़ आंतरिक जाँच भी चल रही है. ब्रितानी अख़बार फाइनेन्सियल टाइम्स को दिए साझा पत्र में इन पूर्व अधिकारियों ने वुल्फ़ोवित्ज़ पर आरोप लगाया है कि वो सभी स्तरों पर बैंक के कर्माचारियों का विश्वास खो चुके हैं. अमरीका के उप रक्षामंत्री रह चुके वुल्फ़ोवित्ज़ ने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी प्रेमिका शाहा रिज़ा को पदोन्नति दिलाने और वेतन बढ़ाने में मदद की थी. हालाँकि वो अपने पद से इस्तीफ़ा देने से साफ इनकार कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व बैंक अध्यक्ष को अभी भी अमरीका और कई अफ़्रीकी देशों का समर्थन प्राप्त है. इससे पहले विश्व बैंक से संबंधित कई देशों के वरिष्ठ मंत्रियों की समिति ने वुल्फ़ोवित्ज़ से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंता जताई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने के पक्ष में नहीं15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ के भाग्य का फ़ैसला टला13 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ज़रा उनकी जुराबें तो देखिए...31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सिंगापुर सबसे आगे: विश्व बैंक 06 सितंबर, 2006 | कारोबार पाँव पसार रहा है भ्रष्टाचार 04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||