|
वुल्फ़ोवित्ज़ के मामले की सुनवाई जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक के अध्यक्ष वुल्फ़ोवित्ज़ के वकील ने कहा है कि वुल्फ़ोवित्ज़ विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे. उधर मामले की सुनवाई कर रहे विश्व बैंक बोर्ड ने अपनी कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. विश्व बैंक अध्यक्ष वुल्फ़ोवित्ज़ पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका को पक्षपातपूर्ण तरीके से वेतन बढ़ोत्तरी देते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वुल्फ़ोवित्ज़ के वकील ने बुधवार की सनुवाई के बाद कहा कि वुल्फ़ोवित्ज़ अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बजाए इस मसले पर बोर्ड में मत विभाजन करवाना ज़्यादा पसंद करेंगे. बैंक के कार्यकारी बोर्ड के 24 सदस्यों का एक पैनल इस मामले में बैंक प्रमुख से पूछताछ कर रहा है. पैनल की ओर से कहा गया है कि यह पूछताछ गुरुवार को भी जारी रहेगी. मामला इससे पहले मंगलवार को विश्व बैंक की विशेष समिति ने माना था कि विश्व बैंक अध्यक्ष पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ ने अपनी प्रेमिका को भारी वेतन बढ़ोत्तरी देकर आचार संहिता को तोड़ा है. हालांकि पहले व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कर दिया था कि वो वुल्फ़ोवित्ज़ के साथ है पर बाद में व्हाइट हाउस ने भी मान लिया था कि विश्व बैंक प्रमुख से ग़लती हुई है. इस टिप्पणी को बैंक प्रमुख के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है क्योंकि व्हाइट हाउस ने इससे पहले इस बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहा था. बैंक प्रमुख व्हाइट हाउस के क़रीबी रहे हैं. विशेष समिति की रिपोर्ट को मंगलवार को विश्व बैंक के कार्यकारी बोर्ड के समक्ष रखा गया जिसके बाद बोर्ड ने बैंक अध्यक्ष को जवाब तलब किया था. दूसरी ओर पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ का इस बाबत कहना है कि ऐसा उनके ख़िलाफ़ एक सोचे-समझे षडयंत्र के तहत हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ड के सामने पेश हुए विश्व बैंक प्रमुख16 मई, 2007 | पहला पन्ना 'वुल्फ़ोवित्ज़ ने विश्व बैंक नियम तोड़े'15 मई, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ पर इस्तीफ़े का दबाव23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ इस्तीफ़ा देने के पक्ष में नहीं15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ के भाग्य का फ़ैसला टला13 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ज़रा उनकी जुराबें तो देखिए...31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सिंगापुर सबसे आगे: विश्व बैंक 06 सितंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||