BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आत्मघाती धमाके में 45 लोगों की मौत
इराक़
बग़दाद में भी कार बम धमाका हुआ
उत्तरी इराक़ में एक आत्मघाती ट्रक बम धमाके में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. धमाका मखमूर शहर में एक कुर्द राजनीतिक दल के मुख्यालय के पास हुआ.

पिछले एक हफ़्ते में मखमूर में यह दूसरा बड़ा धमाका है. रविवार को हुए ट्रक धमाके में 50 लोग घायल भी हुए हैं. एक अन्य धमाका राजधानी बग़दाद के सद्रिया ज़िले में हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए हैं.

इसी इलाक़े में पिछले महीने एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें 140 लोग मारे गए थे. रविवार को इरबिल प्रांत के मखमूर शहर में कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के स्थानीय कार्यालय को निशाना बनाया गया.

धमाका उस समय हुआ जब वहाँ पार्टी की एक बैठक चल रही थी. कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व कुर्द स्वायत्त क्षेत्र के अध्यक्ष मसूद बरज़ान के हाथों में है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुआ धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आसपास की सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

लापता सैनिक

इस धमाके में शहर के मेयर और प्रमुख कुर्द लेखक अब्द-अल-रहमान देलाफ़ भी घायल हो गए, जिन्हें अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शहर के पुलिस प्रमुख का कहना है कि कई शव मलबे में दबी हो सकती हैं इसलिए मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है. इरबिल में पिछले सप्ताह हुए एक ट्रक बम धमाके में 14 लोग मारे गए थे.

इस बीच अमरीकी सेना ने शनिवार से ग़ायब अपने तीन सैनिकों की तलाश तेज़ कर दी है. ये सैनिक शनिवार को बग़दाद के पास ग़श्त कर रहे थे जब उन पर हमला हुआ.

अमरीकी सेना के मुताबिक़ हमले में एक इराक़ी अनुवादक समेत पाँच लोग मारे गए लेकिन तीन सैनिकों का कोई पता नहीं चल पाया है.

रविवार को अपने को अल क़ायदा से जुड़ा संगठन बताने वाले इस्लामिक स्टेट इन इराक़ ने इंटरनेट पर जारी एक बयान में दावा किया है कि हमला उसी ने किया था और उसी ने सैनिकों को बंधक बनाया है.

लेकिन संगठन ने अपने दावे में कोई सबूत नहीं जारी किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मृत' मसरी का कथित टेप जारी
05 मई, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 मारे गए
30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>