|
इराक़ में कार बम हमले में 16 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य इराक़ के शिया बहुल शहर कुफ़ा में एक कार बम धमाके में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हो गए हैं. कुफ़ा राजधानी बग़दाद से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है और धमाका शहर के बीचोंबीच एक बाज़ार में हुआ. कुफ़ा सातवीं शताब्दी में शिया मुसलमानों के नेता हज़रत इमाम अली की शहादत से जुड़ा शहर हैं. आजकल ये शहर प्रमुख शिया मौलवी मुक़्तदा अल सद्र का गढ़ है और वे महदी सेना के नेता भी हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यही कारण है कि कुफ़ा में अब तक अन्य शिया बहुल शहरों के मुकाबले में ज़्यादा हिंसा नहीं हुई है लगभग एक हफ़्ते पहले एक शिया समुदाय के एक अन्य पवित्र शहर करबला में एक कार बम धमाके में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. महत्वपूर्ण है कि पिछले साल दिंसबर में कुफ़ा में हुए एक हमले में 31 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 मारे गए30 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना करबला में विस्फोट, 55 की मौत28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हालात बेहद ख़राब:रिपोर्ट25 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी सुरक्षा के लिए नाज़ुक समय'23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो महीनों में सबसे हिंसक दिन, 180 मौतें18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||