|
'सेनाओं को अभी इराक़ में रुकना होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी का कहना है कि अमरीकी और ब्रितानी फ़ौजों को अभी एक या दो साल और इराक़ में रुकना होगा. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को दिए एक भाषण में तालाबानी ने यह बात कही है. यह पूछे जाने पर कि अमरीकी और ब्रिटेन की फ़ौजों को कब तक इराक़ में रुकना चाहिए, उन्होंने कहा, "एक या दो साल और क्योंकि तब तक हम अपनी सेना तैयार कर लेंगे और अपने दोस्तों को विदा करने की स्थिति में होंगे." उनका कहना था कि वे टोनी ब्लेयर को हीरो मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि गॉर्डन ब्राउन उनके कार्यों को जारी रखेंगे. इस बीच इराक़ में हुई हिंसा में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और 60 लोग घायल हुए हैं. तालाबानी ने 10, डाउनिंग स्ट्रीट में जाकर टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात की और कहा कि वे एक 'अच्छे मित्र' और 'महान नेता' हैं. इराक़ी राष्ट्रपति ने इराक़ में मारे गए ब्रितानी सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि उन सैनिकों ने एक नेक काम के लिए अपनी जान दी. तालाबानी ने अमरीकी नेताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी सेना के हटाने की योजना पर पुनर्विचार करें. गुरुवार को निचले सदन में एक विधेयक पारित किया है जिसके अनुसार इराक़ में सैनिकों को सोमवार तक ही धनराशि प्रदान की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शिया लड़ाकों ने गतिविधियाँ रोकीं'01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राष्ट्रपति ने ईरान से मदद माँगी27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी पुलिस: क्या हैं चुनौतियाँ07 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना 'हर इराक़ी से मिलने के लिए तैयार हूँ' 20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||