|
'हर इराक़ी से मिलने के लिए तैयार हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालबानी ने कहा है कि वे इराक़ में सक्रिय सरकार विरोधी तत्वों से बात करने के लिए तैयार हैं. तालबानी मिस्र की राजधानी काहिरा में अरब लीग द्वारा आयोजित बैठक में पत्रकारों से बात कर रहे थे. जलाल तालबानी ने कहा कि वे किसी भी इराक़ी से मिलने से इनकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें 'विद्रोह' कर रहे लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "सब इराक़ियों की ज़िम्मेदारी मुझ पर है और सबकी बात सुनना चाहता हूँ..अपराधियों की भी." जलाल तालबानी का कहना था, "अगर वो लोग जो अपने आप को विद्रोही कहते हैं, मुझसे संपर्क करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है." पर साथ ही इराक़ी राष्ट्रपति ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि वे उनकी बातें स्वीकार कर लेंगे. 'विरोधियों से मुलाक़ात' जलाल तालबानी का कहना था कि सद्दाम हुसैन के समर्थकों और धार्मिक कट्टरपंथियों के लिए इराक़ की राजनीतिक प्रकिया में कोई जगह नहीं है. अब तक सरकार कहती रही है कि वे उन लोगों से बात करेंगे जो हथियार डालने के लिए तैयार हैं लेकिन उनसे नहीं जो इराक़ी लोगों को मार रहे हैं. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अपुष्ट ख़बरें आ रही हैं कि इराक़ के राष्ट्रपित काहिरा में कुछ विरोधी प्रतिनिधियों से मिले हैं. संवाददाता के मुताबिक़ इराक़े के अंदर और पश्चिम से भी दबाव है कि समझौते के तहत इराक़ में हिंसा का दौर ख़त्म किया जाए. इस बीच इराक़ में शनिवार को हुए बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बसरा में ब्रितानी सैनिक की मौत20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ियों की बैठक में तीखे मतभेद19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद धमाके में 11 की मौत19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 53 लोगों की मौत19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ को इराक़ियों के हवाले कर दें'17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||