|
'इराक़ को इराक़ियों के हवाले कर दें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य जॉन मूरथा ने इराक़ से जल्द से जल्द सेना वापस बुलाने के लिए कहा है. जॉन मूरथा ने इराक़ युद्ध के मुद्दे पर राष्ट्रपति बुश का समर्थन किया था और वे सैनिक खर्चे के लिए बनी प्रतिनिधि सभा की समिति के सदस्य भी हैं. जॉन मूरथा का ये बयान अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी के उस बयान के चंद घंटों के बाद आया है जिसमें उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को 'मौक़ापरस्त' कहा था. जॉन मूरथा ने कहा है,"अमरीका अब सैनिक स्तर पर इराक़ में कुछ हासिल नहीं कर सकता और उसकी नीति ग़लत है." उनका कहना था कि इराक़ को इराक़ियों के हवाले कर देना चाहिए. जॉन मूरथा वेतनाम युद्ध में लड़ चुके हैं. बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि जॉन मूरथा पहले ऐसे वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य हैं जिन्होंने तुरंत सेना वापस बुलाने की माँग की है. इस क़दम से इराक़ में जारी अभियान के लिए समर्थन जुटाने की राष्ट्रपति बुश की मुहिम को झटका लगा है. अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का नया मामला15 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ब्रितानी सैनिक 2006 तक हट सकते हैं'13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सैनिकों पर दुर्व्यवहार के मामले दर्ज08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सीनेट 'विशेष' सत्र बुलाने को मजबूर 02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती बम हमला, 25 मरे24 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नी नेताओं की हत्या19 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||