|
इराक़ी संसद पर हमला, आठ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद स्थित इराक़ी संसद भवन में आत्मघाती बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में तीन राजनेता हैं. मारे गए एक सांसद मोहम्मद हसन अवाद सुन्नी ग्रुप नेशनल डायलॉग ब्लॉक के सदस्य थे. यह सुन्नी ग्रुप इराक़ी सरकार में हिस्सेदार नहीं है. धमाका संसद भवन के कैफ़ेटेरिया में हुआ. यह कैफ़ेटेरिया सांसदों और संसद के कर्मचारियों के लिए है. संसद भवन बग़दाद के अतिसुरक्षित ग्रीन ज़ोन में आता है. आजकल इराक़ी संसद का सत्र चल रहा है और जब धमाका हुआ उस समय दोपहर के भोजन का समय था और वहाँ कई राजनेता मौजूद थे. धमाका के कारण कैफ़ेटेरिया की खिड़कियाँ टूट गईं और अफरा-तफरी मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़ हताहतों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है. लेकिन अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. एक पुलिस सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. धमाके के बाद इलाक़े की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि संसद भवन की सुरक्षा काफ़ी कड़ी होती है. लेकिन वहाँ हुए धमाके ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता मेजर जनरल विलियम काल्डवेल ने कहा है कि इराक़ी संसद अल क़ायदा के निशाने पर था. अमरीका और ब्रिटेन ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि ये लोकतंत्र पर हमला है. ह्वाइट हाउस का कहना है कि ये हमला इराक़ में शांति और स्थिरता की कोशिशों को नुक़सान पहुँचाने के लिए किया गया है. इससे पहले बग़दाद में ही एक अन्य धमाके में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. धमाका एक पुल पर हुआ. धमाके के कारण कई गाड़ियाँ दजला नदी में गिर गईं.
| इससे जुड़ी ख़बरें सैनिकों की तैनाती की समयसीमा बढ़ी11 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में हालात बेहद ख़तरनाक'11 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती 'महिला' का हमला10 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश ने की इराक़ पर बातचीत की पेशकश10 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हज़ारों की संख्या में शियाओं का प्रदर्शन09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सैनिकों से इराक़ छोड़ने को कहें'08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से कुछ भी सकारात्मक नहीं मिला'08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'रॉकेट हमले' में 15 लोगों की मौत08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||