|
'रॉकेट हमले' में 15 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में महमूदिया कस्बे के पास हुए एक धमाके में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एक इराक़ी सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि एक रॉकेट रिहाइशी इलाक़े पर आकर गिरा. अधिकारी ने बताया है कि हमले में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं. महमूदिया बग़दाद से करीब तीस किलोमीटर दूर है. पिछले कुछ वर्षों में महमूदिया में कई बार बम धमाके हुए हैं. महमूदिया में पुलिस सूत्रों ने कहा है कि कत्युशा रॉकेट एक रिहाइशी इलाक़े में जाकर गिरा जिससे धमाका हुआ. धमाके के बाद ज़्यादातर इमारतें ढेर हो गईं. लेकिन कस्बे के मेयर ने रॉयटर्स को बताया है कि धमाका एक कार बम के चलते हुए और इसमें 17 लोग मारे गए हैं.. अमरीकी सेना ने रॉयटर्स को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिले थे कि ये सड़क पर रखा एक बम था. महमूदिया में शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोग रहते हैं और यहाँ कई बार जातीय हिंसा हो चुकी है. उधर बग़दाद में पुलिस का कहना है कि एक कार बम हमले में चार लोग मारे गए और छह लोग घायल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की योजना08 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में पुलिस नाके पर हमला06 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'शिया लड़ाकों ने गतिविधियाँ रोकीं'01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी प्रतिभा ने जीता टीवी टैलेंट शो31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 100 मरे29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोटों में 80 मरे27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||