BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 अप्रैल, 2007 को 01:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की योजना
ज़ेबारी
ज़ेबारी चाहते हैं कि इराक़ के नाम पर दूसरे देश अपनी कूटनीति न चलाएँ
इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने कहा है कि उनकी सरकार देश में स्थिरता कायम करने के लिए अगले महीने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाना चाहती है.

यह सम्मेलन इराक़ में जारी हिंसा रोकने और वहाँ स्थिरता कायम करने की कोशिशों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करने पर केंद्रित होगा.

ज़ेबारी ने कहा कि उनकी सरकार अगले महीने की शुरुआत में मिस्र में यह सम्मेलन आयोजित करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि इसमें इराक़ के सभी पड़ोसी देशों समेत अमरीका और दुनिया के अन्य बड़े देश शामिल होंगे.

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ज़ेबारी ने कहा कि क्षेत्रीय तनाव का असर इराक़ पर पड़ रहा है और सम्मेलन का एक मक़सद यह भी होगा कि दूसरे देश इराक़ के नाम पर अपनी कूटनीति न चलाएँ.

पहली बार इस सम्मेलन में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ईरान और सीरिया के विदेश मंत्रियों के साथ एक मंच पर होंगी.

इराक़ में पिछले कई महीनों से जातीय हिंसा और अमरीकी सेना पर चरमपंथी हमले तेज़ हुए हैं.

इससे निपटने के लिए अमरीका ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और अतिरिक्त सैनिक वहाँ पहुँच चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में पुलिस नाके पर हमला
06 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में आत्मघाती हमले, 100 मरे
29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में विस्फोटों में 80 मरे
27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>